Pm Modi:आज झारखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 7200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात – Pm Modi Jharkhand Visit Today Unveil ₹24k-crore For Pm Pvtg Development Mission Scheme In Tribal Outreach

Pm Modi:आज झारखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 7200 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात – Pm Modi Jharkhand Visit Today Unveil ₹24k-crore For Pm Pvtg Development Mission Scheme In Tribal Outreach
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/12/750×506/raipur-news_1699813610.jpeg

Pm Modi Jharkhand visit today unveil ₹24k-crore for PM PVTG development Mission scheme in tribal outreach

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड का दो दिवसीय दौरा करेंगे। वह मंगलवार को रांची आएंगे और 15 नवंबर को खूंटी जाएंगे। वे बुधवार को उलिहातु में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी जन्मस्थली से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त करेंगे जारी

पीएम मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे। प्रत्यक्ष लाभ भुगतान के तहत आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में यह राशि जाएगी।

विकास की कई परियोजनाएं 

प्रधानमंत्री रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों की 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा खंड के 52 किमी लंबे हिस्से को चार लेन में बदलने, एनएच114 ए के बासुकीनाथ-देवघर खंड के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन करना, केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट और आईआईटी रांची का नया शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन शामिल है।






#Modiआज #झरखड #क #दर #करग #परधनमतर #मद #करड #क #परयजनओ #क #दग #सगत #Modi #Jharkhand #Visit #Today #Unveil #24kcrore #Pvtg #Development #Mission #Scheme #Tribal #Outreach