Zambry Abd Kadir:मलयेशिया के विदेश मंत्री का पहला भारत दौरा, संयुक्त आयोग की बैठक की करेंगे सह-अध्यक्षता – Zambry Abd Kadir Malaysian Foreign Minister Visits India Receives Warm Welcome

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Zambry Abd Kadir:मलयेशिया के विदेश मंत्री का पहला भारत दौरा, संयुक्त आयोग की बैठक की करेंगे सह-अध्यक्षता – Zambry Abd Kadir Malaysian Foreign Minister Visits India Receives Warm Welcome
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/06/750×506/zambry-abd-kadir_1699209401.jpeg

Zambry Abd Kadir Malaysian Foreign Minister visits India receives warm welcome

जाम्ब्री अब्द कादिर
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


मलयेशिया के विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्द कादिर अपनी पहली भारत यात्रा पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गौरतलब है कि मलयेशिया के विदेश मंत्री का यह दो दिवसीय दौरा विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर हो रहा है।

इस दौरान वे छठी भारत-मलयेशिया संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। संयुक्त आयोग की बैठक 07 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच समग्र रूप से सहयोग के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा। 

इससे पहले, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि कादिर की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का अवसर साबित होगी।






#Zambry #Abd #Kadirमलयशय #क #वदश #मतर #क #पहल #भरत #दर #सयकत #आयग #क #बठक #क #करग #सहअधयकषत #Zambry #Abd #Kadir #Malaysian #Foreign #Minister #Visits #India #Receives #Warm