
World Cup Final:भारत की हार से दुखी ओडिशा के युवक ने छत पर दी जान, बंगाल के 23 साल के लड़के ने लगा ली फांसी – Two Suicide In West Bengal And Odisha After India Loss In World Cup Final 2023
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/21/750×506/bharata-ka-hara-ta-lgaii-fasa_1700509156.jpeg

भारत की हार तो लगाई फांसी।
– फोटो : Social Media
विस्तार
विश्व कप में भारत की हार के कारण टीवी फोड़ने की घटनाएं तो आम हैं। लेकिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ऐसे मामले सामने आए हैं, जो आपको हैरत में डाल देंगी। दरअसल, यहां दो लोग भारत की हार से इतना दुखी हो गए कि वे इस गम को सह ही नहीं पाए और फांसी लगाकर अपनी जान ही दे दी।
जानकारी के अनुसार, बंगाल के बांकुरा का रहने वाले राहुल लोहार (23) के बहनोई उत्तम सूर ने बताया कि राहुल भारत की हार से काफी दुखी था। इस वजह से रात 11 बजे उसने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली। वहीं, ओडिशा के जाजापुर का रहने वाले रंजन दास (23) ने भी हार से आहत होकर आत्महत्या कर ली। दास के चाचा ने बताया कि मृतक इमोशनल डिसऑर्डर सिंड्रोम की बीमारी से पीड़ित था। रविवार रात जब भारत हार गई तो दास को सदमा लग गया और उसने अपने घर की छत पर फांसी लगा ली। चाचा का कहना है कि दास के सिंड्रोम का इलाज चल रहा था।
#World #Cup #Finalभरत #क #हर #स #दख #ओडश #क #यवक #न #छत #पर #द #जन #बगल #क #सल #क #लडक #न #लग #ल #फस #Suicide #West #Bengal #Odisha #India #Loss #World #Cup #Final