World Cup :दीपावली से ज्यादा आतिशबाजी विराट-शमी के नाम पर, घंटों गूंजता रहा पटना समेत पूरा बिहार – New Zealand India World Cup Semi Final Win Celebration More Than Diwali 2023 On Virat Kohli, Shami Performance
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/15/750×506/new-zealand-india-world-cup-semi-final-win-celebration-more-than-diwali-2023-on-virat-kohli-shami-p_1700070123.jpeg
न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद दिखी आतिशबाजी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दीपावली पर लोगों ने आतिशबाजी की लेकिन उससे अधिक आतिशबाजी विश्व कप क्रिकेट के सेमीफानइल मैच में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद दिखी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 70 रन से हराया है। इसको लेकर विराट कोहली और मोहम्मद शमी के नाम पर पटना समेत पूरे बिहार घंटों आतिशबाजी होती रही। बारह साल के बाद भारत वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। इस दौरान विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाकर 50 ओवर में चार विकेट का नुकसान सहते हुए न्यूजीलैंड के सामने 397 रन का टारगेट रखा। भारत क्रिक्रेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग के साथ साथ फील्डिंग भी बेहतरीन किया है।
#World #Cup #दपवल #स #जयद #आतशबज #वरटशम #क #नम #पर #घट #गजत #रह #पटन #समत #पर #बहर #Zealand #India #World #Cup #Semi #Final #Win #Celebration #Diwali #Virat #Kohli #Shami #Performance