World Cup:भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल लगभग तय, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को करना होगा ऐसा चमत्कार – How New Zealand Win Impacts Pakistan And Afghanistan Top 4 Dreams World Cup 2023 Semifinals Scenario
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/pakistan_1699545176.jpeg
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप के 41वें मैच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि, न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसे इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (11 नवंबर) को होने वाले मुकाबले में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया है।
श्रीलंका पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के नौ मैचों में 10 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.743 हो गया है। वहीं, आठ मैचों में चार जीत के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। उसके आठ अंक हैं। पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 है। अफगानिस्तान ने भी आठ मैच में चार जीते हैं। उसके खाते में आठ अंक हैं। अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.338 है। वह सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
#World #Cupभरतनयजलड #क #बच #समफइनल #लगभग #तय #इगलड #क #खलफ #पकसतन #क #करन #हग #ऐस #चमतकर #Zealand #Win #Impacts #Pakistan #Afghanistan #Top #Dreams #World #Cup #Semifinals #Scenario