Weather Update :दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, पंजाबी बाग का Aqi 460 और आनंद विहार का 452 – Air Quality Across Delhi Continues To Be In The ‘severe’ Category As Per The Cpcb.

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Weather Update :दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, पंजाबी बाग का Aqi 460 और आनंद विहार का 452 – Air Quality Across Delhi Continues To Be In The ‘severe’ Category As Per The Cpcb.

Weather Update :दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में, पंजाबी बाग का Aqi 460 और आनंद विहार का 452 – Air Quality Across Delhi Continues To Be In The ‘severe’ Category As Per The Cpcb.
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/10/30/750×506/delhi-ncr-pollution-air-quality_1572436375.jpeg

Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the CPCB.

दिल्ली में वायुप्रदूषण
– फोटो : PTI



विस्तार


सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी गंभीर श्रेणी में बनी हुृई है। पंजाबी बाग का AQI 460, आनंद विहार का 452 और आरके पुरम का 433 दर्ज किया गया है। 

मंगलवार को मौसमी दशाओं के अनुकूल होने से मामूली सुधार के बाद भी लगातार आठवें दिन हवा बेहद खराब रही। वहीं, प्रदूषण के चलते गौतमुबद्ध नगर में नौवीं तक के स्कूल 10, गाजियाबाद में अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। पूर्वानुमान है कि अगले छह दिनों में दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।

एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे खराब

कल दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली रहा जहां का एक्यूआई 395 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 374, गाजियाबाद का एक्यूआई 342, गुरुग्राम का एक्यूआई 364 और नोएडा का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को रात के तापमान में मामूली बढ़त के कारण प्रदूषण स्तर में कुछ सुधार हुआ है। बुधवार से पारा फिर गिर सकता है, जिससे प्रदूषण स्तर में बढ़त की आशंका है।

आधी दिल्ली में एक्यूआई 400 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार शाम को दिल्ली के आधे से अधिक केंद्रों पर प्रदूषण का स्तर 400 पार दर्ज किया गया। बोर्ड 34 केंद्रों से प्रदूषण डाटा एकत्रित करता है। इनमें से आनंद विहार में सबसे ज्यादा 448 एक्यूआई दर्ज किया गया। शादीपुर, डीटीयू, आरके पुरम, पंजाबी बाग, मथुरा रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर 8, पटपडगंज, डॉ. करण सिंह शूटिंग रेंज, जहांगीरपुरी, रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, ओखला, मुडंका, आनंद विहार में एक्यूआई 400 से अधिक रहा।

10 को बूंदाबादी के आसार

दिल्ली में 10 नवंबर को हल्की बूंदा बांधी के आसार हैं। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 नवंबर तक सुबह धुंध छाया रह सकता है। साथ ही 10 नवंबर को मौसमी दिशाओं में बदलाव के कारण कुछ एक जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।


#Weather #Update #दलल #म #वय #गणवतत #आज #भ #गभर #शरण #म #पजब #बग #क #Aqi #और #आनद #वहर #क #Air #Quality #Delhi #Continues #severe #Category #Cpcb

Share this Article