Wc 2023:सेमीफाइनल की चार टीमें तय; भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में भिड़ंत, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर – Wc 2023 Pakistan Out Of World Cup Four Teams For Semi-finals Decided India Vs New Zealand Clash In Mumbai

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

Wc 2023:सेमीफाइनल की चार टीमें तय; भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में भिड़ंत, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर – Wc 2023 Pakistan Out Of World Cup Four Teams For Semi-finals Decided India Vs New Zealand Clash In Mumbai
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/11/750×506/odi-wc-2023_1699717675.jpeg

WC 2023 Pakistan out of World Cup four teams for semi-finals decided India vs New Zealand clash in Mumbai

वनडे विश्व कप 2023 में नॉकआउट का शेड्यूल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पाकिस्तान की टीम आखिरकार विश्व कप से बाहर हो गई। अगर-मगर की स्थितियां शनिवार (11 नवंबर) को समाप्त हो गईं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.2 ओवर (38 गेंद) में यह मैच जीतना था। यह उसके लिए असंभव काम था। बाबर आजम की टीम ऐसा नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने 6.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 30 रन ही बनाए थे।

पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। उसने श्रीलंका के खिलाफ बंगलूरू में जीत के बाद अपने एक पैर अंतिम-4 में रख दिए थे। अब बाबर आजम की टीम के बाबह होने से कीवी टीम की जगह पक्की हो गई।

#2023समफइनल #क #चर #टम #तय #भरत #और #नयजलड #क #बच #मबई #म #भडत #पकसतन #वशव #कप #स #बहर #Pakistan #World #Cup #Teams #Semifinals #Decided #India #Zealand #Clash #Mumbai