Wc:’शमी के साथ तब सिर्फ राहुल गांधी थे’, गेंदबाज के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता का अजीब बयान, विवाद – Discussions Regarding Shami Have Intensified In The Political Circles
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/750×506/shami_1697979121.jpeg

मोहम्मद शमी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को हुए मुकाबले में भारत की जीत के हीरो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। जिसके बाद से सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।
शमी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने बुधवार को हुए मैच का पूरा रूख ही पलट दिया। न्यूजीलैंड के आधे से अधिक बल्लेबाजों ने शमी की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए। जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स शमी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी के पुराने पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, आज से कुछ वर्षों पहले जब लोग मोहम्मद शमी को गालियां दे रहे थे, तब शमी के साथ सिर्फ राहुल गांधी खड़े थे।
आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त Mohd Shami को गालियां दे रहे थे,
तब Shami के साथ सिर्फ @RahulGandhi खड़े थे। https://t.co/3gh7cwf8eB
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 15, 2023
#Wcशम #क #सथ #तब #सरफ #रहल #गध #थ #गदबज #क #जबरदसत #परदरशन #क #बद #कगरस #नत #क #अजब #बयन #ववद #Discussions #Shami #Intensified #Political #Circles