Wc:’क्रिकेट के भगवान’ या ‘चेज मास्टर’? इंग्लैंड के इस दिग्गज ने मजेदार अंदाज में लिया महानतम क्रिकेटर का नाम – World Cup 2023 England Legend Took The Name Of The Greatest Cricketer In An Interesting Way
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/29/750×506/world-cup-2023_1698563812.jpeg

World Cup 2023
– फोटो : Social Media
विस्तार
क्रिकेट में जब महान क्रिकेटर की बात की जाए, तो उनमें सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली को ही याद किया जाता है। दोनों ही बल्लेबाज अपने युग के महान क्रिकेटर रहे हैं। जहां सचिन ने 1989 में करियर की शुरुआत करते हुए 2013 में संन्यास लिया था, तो वहीं विराट कोहली ने 2008 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए अब तक खेल रहे हैं। हालांकि, जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और चेज मास्टर विराट कोहली में से किसी एक क्रिकेटर का चुनाव करना हो, तो यह बहुत ही मुश्किल निर्णय होता है। इंग्लैंड के महान खिलाड़ी नासिर हुसैन ने इस पर एक मजेदार बयान दिया है।
#Wcकरकट #क #भगवन #य #चज #मसटर #इगलड #क #इस #दगगज #न #मजदर #अदज #म #लय #महनतम #करकटर #क #नम #World #Cup #England #Legend #Greatest #Cricketer #Interesting