Vivek Oberoi:’मैं कमिटमेंट करके नहीं छोड़ता’, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के वर्षों बाद विवेक ओबेरॉय का बड़ा बयान – Vivek Oberoi Opens Up About Toxic Past Relationships And Public Breakup Says I Do Not Leave After Committing
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/750×506/vavaka-obraya_1696247398.jpeg
विवेक ओबेरॉय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री के बड़े चेहरों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो से लेकर दुर्दांत अपराधी तक के सभी किरदारों को बखूबी निभाया है। उनके बहुमुखी अभिनय और अलग अंदाज के चल उनका एक अलग फैन बेस है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपने पुराने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘मुझे तो हर किसी ने धोखा ही दिया है।’
विवादों में था विवेक-ऐश्वर्या का रिश्ता
विवेक ओबेरॉय की निजी जिंदगी को लेकर बात करें तो अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ उनका अफेयर खूब विवादों में रहा था। हालांकि दोनों स्टार अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। हाल ही में विवेक ने ऐश्वर्या के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सुपरस्टार सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में विवेक ने कदम रखा था। दोनों को एक हैपी कपल के तौर पर देखा जाता था। दोनों साथ में कई मौकों पर स्पॉट होते थे। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब इनका रिश्ता विवादों में घिर गया था।
Akshay Kumar: ‘ओएमजी’ में काम करने से झिझक रहे थे अक्षय कुमार, निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताई वजह
‘मुझे तो सभी ने धोखा ही दिया है’
विवेक ओबेरॉय ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या के साथ रिश्ता तोड़ने के लिए उन्हें धमकियां दी जाती हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा, ‘मैं उनमें से नहीं हूं जो कमिटमेंट्स करके छोड़ दे। हां लेकिन, मुझे तो सभी ने धोखा ही दिया है। लोगों ने कई वादे किए थे, लेकिन उन्होंने कभी वो वादे पूरे नहीं किए।’
ब्रेकअप के वर्षों बाद भी नहीं भरे जख्म
उन्होंने आगे इसपर कोई भी नाराजगी न होने से इंकार करते हुए कहा, ‘मेरी कई कैजुअल गर्लफ्रेंड्स तो मेरी शादी में भी शरीक हुई थीं।’ विवेक ओबेरॉय ने बातचीत के दौरान, अपने फिल्मी करियर से लेकर बिजनेस और परिवार के अलावा कई पर्सनल मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान विवेक ने जो कहा उससे लोगों को यही लग रहा है कि ऐश्वर्या से ब्रेकअप के वर्षों बाद भी विवेक ओबेरॉय के जख्म नहीं भरे हैं।
#Vivek #Oberoiम #कमटमट #करक #नह #छडत #ऐशवरय #स #बरकअप #क #वरष #बद #ववक #ओबरय #क #बड #बयन #Vivek #Oberoi #Opens #Toxic #Relationships #Public #Breakup #Leave #Committing