Us:बेंजामिन नेतन्याहू और अल सीसी से राष्ट्रपति जो बाइडन ने की बात, फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा पर की चर्चा – Us President Joe Biden Spoke To Benjamin Netanyahu And Al Sisi Discussed On Security Of Palestinian Citizens

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read

Us:बेंजामिन नेतन्याहू और अल सीसी से राष्ट्रपति जो बाइडन ने की बात, फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा पर की चर्चा – Us President Joe Biden Spoke To Benjamin Netanyahu And Al Sisi Discussed On Security Of Palestinian Citizens
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/24/750×506/joe-biden_1698119789.jpeg

US President Joe Biden spoke to Benjamin Netanyahu and Al Sisi discussed on security of Palestinian citizens

Joe Biden
– फोटो : Social Media

विस्तार


इस्राइल हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 9500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस्राइल के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की। उन्होंने गाजा के लोगों के प्रति चिंता जाहिर की। इसके अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिस्र के राष्ट्रपति से भी बात की है। बता दें, अमेरिका पहले भी साफ कर चुका है कि युद्ध में इस्राइल के साथ खड़ा है लेकिन साथ में उसे गाजा के लोगों की चिंता है।

व्हाइट हाउस ने शनिवार देर रात एक बयान जारी किया। बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी के साथ बयान में व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के साथ भी फोन पर बात की। दोेनों नेताओं ने आज से गाजा में सहायता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

गाजा नागरिकों की सुरक्षा की पुष्टि

हाल ही में इस्राइल सहित मध्यपूर्व देशों की यात्रा से वापस आकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने कहा था कि हमास नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हमास को पहले तो बुनियादी मुद्दे को जानना चाहिए। इस्राइल खुद को आतंकवाद से बचाने के लिए सुरक्षा अभियान चला रहा है। इस्राइली सरकार से चर्चा के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि गाजा में रहने वाले लोगों की मानवीय जरूरतों का ख्याल रखा जाए। गाजा के नागरिकों को नुकसान से बचाने की हर संभावनाओं पर बात की गई।

सात अक्तूबर को हमास ने किया था हमला

बता दें, इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। सात अक्तूबर से लेकर अब तक साढ़े नौ हजार से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। अभी तक गाजा पट्टी में करीब 8000 और इस्राइल में 1400 लोगों की जान जा चुकी है। 

हमले के यह तीन कारण

हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

 

#Usबजमन #नतनयह #और #अल #सस #स #रषटरपत #ज #बइडन #न #क #बत #फलसतन #नगरक #क #सरकष #पर #क #चरच #President #Joe #Biden #Spoke #Benjamin #Netanyahu #Sisi #Discussed #Security #Palestinian #Citizens