Us:बाइडन ने हमास और रूस को बताया लोकतंत्र का ‘दुश्मन’, कहा- यूक्रेन, इस्राइल अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण – Israel Hamas War President Biden Addresses Nation Says Hamas And Russia Both Out To Annihilate Democracies

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Us:बाइडन ने हमास और रूस को बताया लोकतंत्र का ‘दुश्मन’, कहा- यूक्रेन, इस्राइल अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण – Israel Hamas War President Biden Addresses Nation Says Hamas And Russia Both Out To Annihilate Democracies

Israel Hamas war President Biden addresses nation says Hamas and Russia both out to annihilate democracies

जो बाइडन
– फोटो : Social media

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओवल ऑफिस से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हमास और रूस दोनों लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले हैं। साथ ही उन्होंने यूक्रेन और इस्राइल को अमेरिका के हितों के लिए महत्वपूर्ण बताया और दोनों देशों को सहायता देने पर बात की। बाइडन ने कहा, हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनकी मंशा एक जैसी है- दोनों अपने पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। 

टेलीविजन पर अपने संबोधन में बाइडन ने कहा कि अमेरिका एक महान राष्ट्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी के तौर पर इस तरफ के पक्षपातपूर्ण हिंसक राजनीति को बढ़ने नहीं दे सकता है। हम हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं दे सकते और न ही ऐसा होने देंगे।