Up Inspector Murder:लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सदमे में पत्नी और बेटी – Police Inspector Shot Dead In Lucknow

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Up Inspector Murder:लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सदमे में पत्नी और बेटी – Police Inspector Shot Dead In Lucknow
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/up-inspector-murder_1699859542.jpeg

Police inspector shot dead in Lucknow

UP Inspector Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार में रविवार देर रात घर के दरवाजे पर पीएसी में तैनात एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मानस विहार निवासी सतीश कुमार (52) चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ दीवाली पर एक रिश्तेदार के घर डिनर करने गए थे। रात करीब दो बजे वह वापस लौटे। वह कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे तभी एक बदमाश आया और गोली मारकर भाग निकला। 

उनकी पत्नी व बेटी ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पांच टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। 

#Inspector #Murderलखनऊ #म #सनसनखज #वरदत #पएस #क #इसपकटर #क #गल #मरकर #हतय #सदम #म #पतन #और #बट #Police #Inspector #Shot #Dead #Lucknow