गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाता किसान
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में गोभी की खेती कर रहे किसान बुरे दौर से गुजर रहे हैं। फूलगोभी के खेतों में एक रुपया, मंडी में तीन रुपये किलो दाम ही किसानों को मिल पा रहा है, जबकि लोगों को घरों में आठ से दस रुपये प्रति किलो के दाम पर पहुंच रही है।
इस हाल में किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। फूल गोभी के दाम अर्श से फर्श पर आ जाने से किसानों में मायूसी है। ऐसे में किसान खेतों में खड़ी फूलगोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर इसे नष्ट कर रहे हैं।
मंडी में गोभी के दाम गिरे तो किसानों ने खेतों में फसल की जुताई शुरू कर दी। यहां के कई गांवों में किसानों ने फसल से मुनाफा नहीं मिलने पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर डाली।
किसानों का कहना है कि मंडी में गोभी का दाम तीन रुपये किलो तक मिल रहा है। इससे मजदूरी और किराया भी नहीं निकल रहा है। गोभी की फसल का यह हाल पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है।
#Upमड #म #द #रपय #कल #बक #रह #गभ #लगत #नकलन #भ #नह #आसन #खड #फसल #पर #टरकटर #चल #रह #कसन #Cauliflower #Sold #Rupees #Market #Farmers #Driving #Tractors #Standing #Crops
#Upमड #म #द #रपय #कल #बक #रह #गभ #लगत #नकलन #भ #नह #आसन #खड #फसल #पर #टरकटर #चल #रह #कसन #Cauliflower #Sold #Rupees #Market #Farmers #Driving #Tractors #Standing #Crops #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News