Up:राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस और चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा – Up News: Diwali Gift, Bonus And Four Percent Dearness Allowance To State Employees

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Up:राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस और चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा – Up News: Diwali Gift, Bonus And Four Percent Dearness Allowance To State Employees

Up:राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस और चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा – Up News: Diwali Gift, Bonus And Four Percent Dearness Allowance To State Employees
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2017/05/15/750×506/money_1494835060.jpeg

UP News: Diwali gift, bonus and four percent dearness allowance to state employees

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे के रूप में बोनस दिया है। इसके अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे। इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।

योगी सरकार ने राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले बोनस देने का एलान कर दिया। अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी हई दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। राज्य कर्मियों को केंद्रीय कर्मियों की तरह चार फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। भत्ते से राज्य सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा। मिल रही जानकारी के मुताबिक बोनस की राशि अधिकतम सात हजार रुपए हो सकती है। यानी प्रत्येक अराजपत्रित कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये बोनस दिया जा सकता है। बता दें कि यूपी में अराजपत्रित कर्मचारियों की संख्या 14.82 लाख के करीब है।

उधर पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। अब योगी सरकार भी राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी। महंगाई भत्ता देने की घोषणा पर राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा।

#Upरजय #करमचरय #क #दवल #क #तहफ #लख #स #जयद #करमचरय #क #बनस #और #चर #फसद #महगई #भतत #बढ #News #Diwali #Gift #Bonus #Percent #Dearness #Allowance #State #Employees

Share this Article