Up:नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सैफई में स्मारक का शिलान्यास करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव – Birth Anniversary Of Mulayam Singh Yadav Former Chief Minister Akhilesh Yadav Will Lay The Foundation Stone Of
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/21/750×506/tayaraya-ma-jata-lga_1700586140.jpeg
तैयारियां में जुटे लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा संस्थापक नेता मुलायम सिंह यादव की जयंती पर बुधवार को उनके नाम पर बनाए जा रहे स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ इसकी नींव रखेंगे। 10 अक्तूबर 2022 को नेता जी के निधन के बाद अंत्येष्टि के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके परिवार ने नेता जी के नाम पर सैफई में स्मारक बनवाने का निर्णय लिया था। इसके तहत ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। आज उनकी जयंती पर स्मारक का शिलान्यास सुबह 11 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव परिवार और सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे। शिलान्यास के अवसर पर देशभर सपा के नेता और कार्यकर्ता आने की उम्मीद है। इसके लिए मंगलवार देर शाम तक तैयारियां होती रहीं।
#Upनतज #मलयम #सह #यदव #क #जयत #आज #सफई #म #समरक #क #शलनयस #करग #परव #मखयमतर #अखलश #यदव #Birth #Anniversary #Mulayam #Singh #Yadav #Chief #Minister #Akhilesh #Yadav #Lay #Foundation #Stone