Unsc:पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब; कहा- फर्क नहीं पड़ता – India Dismisses ‘nwarranted And Habitual Reference To Kashmir By Pakistan During Unsc Debate
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/02/750×506/sayakata-rashhatara-sagha_1662122479.jpeg
संयुक्त राष्ट्र संघ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। लेकिन भारत ने इसे खारिज करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र दूत मुनीर अकरम द्वारा चर्चा में कश्मीर का जिक्र करने के बाद चीन की अध्यक्षता में चर्चा आयोजित की गई थी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर आर. मधु सूदन ने कहा, एक स्थायी प्रतिनिधि द्वारा मेरे देश के खिलाफ की गई अनुचित और आदतन टिप्पणियों को खारिज करने में मुझे एक क्षण भी नहीं लगेगा। मैं यहां पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देकर उनको बढ़ावा नहीं दूंगा।
बैठकों में चर्चा के एजेंडे और विषय पर चिंता किए बिना पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाता रहा है। हालांकि सभी मंचों पर इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान नाकाम रहा है। भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुच्छेद-370 को हटाना हमारा आंतरिक मामला है। साथ ही पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत विरोधी प्रचार बंद करने की सलाह दी।
बता दें पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद-370 को भारत सरकार ने निरस्त कर दिया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। जिसके बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया था और भारतीय राजदूत को निष्कासित कर दिया था।
#Unscपकसतन #न #फर #अलप #कशमर #रग #भरत #न #दय #महतड #जवब #कह #फरक #नह #पडत #India #Dismisses #nwarranted #Habitual #Reference #Kashmir #Pakistan #Unsc #Debate