Uk:प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल में आव्रजन नीति को लेकर घमासान, मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने दिया इस्तीफा – Uk Pm Rishi Sunak Loses Ally As Immigration Minister Resigns

UK PM Rishi Sunak loses ally as immigration minister resigns
UK PM Rishi Sunak loses ally as immigration minister resigns

आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ब्रिटेन के राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं। यहां के आव्रजन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने की सरकार की रवांडा नीति के साथ मजबूत असहमति के कारण प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

कानूनी चुनौतियों को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं 

जेनरिक ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बॉस गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली द्वारा संसदीय बयान में पेश किया गया आपातकालीन कानून कानूनी चुनौतियों के दौर को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं है। 

सुनक ने जताया दुख 

वहीं आव्रजन मंत्री के इस्तीफा देने पर सुनक ने कहा कि वह बहुत दुखी है, लेकिन पद छोड़ने के लिए दिया गया उनका तर्क गलतफहमी पर आधारित है। 

आव्रजन पर सरकार की नीति… 

जेनरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बड़े दुख के साथ मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आव्रजन मंत्री के पद से इस्तीफा देने को कहा है। मेरी जब आव्रजन पर सरकार की नीति की दिशा को लेकर इतनी गहरी असहमति है तो मैं अपने पद पर रहकर काम नहीं कर सकता हूं।’






#Ukपरधनमतर #ऋष #सनक #क #मतरमडल #म #आवरजन #नत #क #लकर #घमसन #मतर #रबरट #जनरक #न #दय #इसतफ #Rishi #Sunak #Loses #Ally #Immigration #Minister #Resigns