Twist Of Fate :वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली ‘जया’ अब जाएगी नीदरलैंड, नई मालकिन को हो गया है प्यार! – A Female Street Dog Named Jaya From Varanasi Is Set To Leave India
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/27/750×506/1_1698352612.jpeg
नई मालकिन के साथ जया…
– फोटो : Ani
विस्तार
किस्मत किसी की भी बदल सकती है। इनसान हो या जानवर। किस्मत का कुछ ऐसा ही फेर हुआ है वाराणसी में जया नाम की एक कुतिया के साथ। नीदरलैंड की एक महिला को वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली ‘जया’ इतनी पसंद आ गई कि वह उसे अपने साथ ले जाना चाहती है। वाकायदा पासपोर्ट और वीजा के साथ।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: The dog’s owner from the Netherlands, says, “My name is Meral Bontenbel. I am from Amsterdam, the Netherlands. I came here to travel and to explore the city. And when I was walking around…Jaya approached us and she was very sweet. She wanted to… https://t.co/R0ro7aicZn pic.twitter.com/SxWd49Qvj5
— ANI (@ANI) October 26, 2023
जया की नई मालकिन नीदरलैंड की है। नाम है मेराल बोंटेनबेल है। मेराल बताती है- मैं एम्स्टर्डम, नीदरलैंड से हूं। मैं यहां यात्रा करने और शहर में घूमने आई थी। जब मैं इधर-उधर घूम रही थी…जया हमारे पास आई। वह बहुत प्यारी है। वह हमसे घुलना-मिलना चाहती थी। इसके बाद वह हमारे साथ चलने लगी। तभी एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। तब एक गार्ड ने उसे बचाया।
मेराल कहती है कि पहले जया को गोद लेने का कोई इरादा नहीं था। मैं बस यही चाहती थी कि वह सड़कों पर आवारा न फिरे। मगर अब मैं खुश हूं। उसे ले जाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया है। इसके लिए मुझे छह महीने इंतजार करना पड़ेगा। मैं हमेशा से एक कुत्ता पालना चाहती थी। मगर अब मुझे जया से प्यार हो गया है।
#Twist #Fate #वरणस #क #सडक #पर #आवर #घमन #वल #जय #अब #जएग #नदरलड #नई #मलकन #क #ह #गय #ह #पयर #Female #Street #Dog #Named #Jaya #Varanasi #Set #Leave #India