Tunnel Collapse:राहत बचाव अभियान जारी, सुरंग में भूस्खलन के खतरे के बीच तीसरे दिन शुरू हुई ड्रिलिंग – Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue Danger Of Landslide Again In Silkyara Drilling Could Not Be Done Even On Thi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/17/750×506/utatarakasha-saraga-hathasa-ma-bcava-karaya_1700236808.jpeg

उत्तरकाशी सुंरग हादसे में बचाव कार्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में रविवार रात 10 बजे ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम फिर शुरू हो गया। भूस्खलन का खतरा कम करने के लिए शॉटक्रिट मशीन से स्प्रे किया गया है। बैकअप प्लान के तहत सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी सड़क बनाने का काम भी अंतिम चरण में है।राहत एवं बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि ड्रिलिंग का काम बंद होने के तीसरे दिन रविवार को रात में फिर शुरू हो गया।
वहीं, अंदर फंसे मजदूरों को खाने व ऑक्सीजन की सप्लाई के पाइपों को कंक्रीट ह्यूम पाइप से कवर कर दिया गया है। भूस्खलन होता भी है, तो इससे खाने के सामान और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित नहीं होगी। उधर, सुरंग के दाएं और बाएं ओर से भी क्षैतिज ड्रिलिंग के लिए भूभौतिकी व भू-वैज्ञानिकों का सर्वे पूरा हो गया है। सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए बन रही 1200 मीटर लंबी सड़क का 900 मीटर हिस्सा बन चुका है। सूत्रों के अनुसार इस काम का जिम्मा लोनिवि, बीआरओ को सौंपा है।
#Tunnel #Collapseरहत #बचव #अभयन #जर #सरग #म #भसखलन #क #खतर #क #बच #तसर #दन #शर #हई #डरलग #Uttarkashi #Tunnel #Collapse #Rescue #Danger #Landslide #Silkyara #Drilling #Thi