The Railway Men:’द रेलवे मेन’ का टीजर जारी, भोपाल त्रासदी की कहानी बयां करेगी शिव रवैल की सीरीज – The Railway Men Teaser Out And Shiv Rawail Series Will Tell Story Of Bhopal Gas Leak Tragedy

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
The Railway Men:’द रेलवे मेन’ का टीजर जारी, भोपाल त्रासदी की कहानी बयां करेगी शिव रवैल की सीरीज – The Railway Men Teaser Out And Shiv Rawail Series Will Tell Story Of Bhopal Gas Leak Tragedy

The Railway Men:’द रेलवे मेन’ का टीजर जारी, भोपाल त्रासदी की कहानी बयां करेगी शिव रवैल की सीरीज – The Railway Men Teaser Out And Shiv Rawail Series Will Tell Story Of Bhopal Gas Leak Tragedy
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/28/750×506/saraja-tha-ralva-mana_1698477819.jpeg

The Railway Men teaser Out and Shiv Rawail series will tell story of bhopal gas leak tragedy

सीरीज ‘द रेलवे मेन’
– फोटो : सोशल मीडिया

नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स के सहयोग से अपनी आगामी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का दर्शकों के बीच टीजर जारी कर दिया है। इस सीरीज का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। ‘द रेलवे मेन’ सीरीज की कहानी भोपाल गैस रिसाव त्रासदी पर आधारित है। अभिनेता आर माधवन, के.के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अभिनीत यह सीरीज गुमनाम नायकों की कहानी बताने के लिए पूरी तरह तैयार है।

टीजर में नजर आए भारतीय रेलवे के प्रयास

निर्देशक शिव रवैल द्वारा निर्देशित इस सीरीज के टीजर की बात करें तो 1 मिनट 24 सेकेंड के वीडियो में मध्य प्रदेश के भोपाल में 2 और 3 दिसंबर, 1984 में हुई गैस त्रासदी को दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव होते दिखाया गया। वहीं, भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के अटूट साहस और शहर के सबसे अंधेरे घंटों के दौरान अनगिनत लोगों की जान बचाने के उनके प्रयासों को पर्दे पर उतारा गया है। आर माधवन, के.के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान के किरदारों ने द रेलवे मेन सीरीज में जान फूंक दी है।

यह भी पढ़ें: Radhika Madan: बॉडी शेमिंग से कई बार जूझ चुकीं सजनी शिंदे की यह एक्ट्रेस, बोलीं- लोगों का काम है कहना

18 नवंबर को होगा प्रीमियर

बता दें कि ‘द रेलवे मेन’ नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ के बीच एक प्रतिष्ठित साझेदारी से स्ट्रीम होने वाला पहला प्रोजेक्ट है। राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल इस सीरीज के जरिए अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। 18 नवंबर को दुनिया भर में इस सीरीज का प्रीमियर होगा।

इस त्रासदी में गई थी हजारों लोगों की जान

‘द रेलवे मेन’ सीरीज की कहानी मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर 1984 के दौरान हुई गैस त्रासदी के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, जिससे 15 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इसे इतिहास में भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: Kamal Haasan: कमल हासन से इस बात पर नाराज हो गए थे मनमोहन देसाई, बिग बी को लेकर कही थी ये बात

#Railway #Menद #रलव #मन #क #टजर #जर #भपल #तरसद #क #कहन #बय #करग #शव #रवल #क #सरज #Railway #Men #Teaser #Shiv #Rawail #Series #Story #Bhopal #Gas #Leak #Tragedy

Share this Article