मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी को एक नया मोड़ साल 2019 में तब मिला था जब इस दुनिया में कैप्टन मार्वल की सोलो फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म की ब्रांड अंबेसडर बनी थीं दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा प्रभु जो शुरू से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की दीवानी रही हैं। सामंथा अक्सर ‘एवेंजर्स’ को लेकर अपनी दीवानगी जाहिर करती रही हैं और एमसीयू की नई फिल्म ‘द मार्वल्स’ की रिलीज से ठीक पहले हुए हैदराबाद में हुए एक कार्यक्रम में वह जब शिरकत करने आईं तो इस बार उन्होंने कुछ दिलचस्प सवालों के मजेदार जवाब भी दिए।
सामंथा से जब दुनिया को बचाने के लिए उनकी कोशिशों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी अगर उनके कंधों पर आई तो वह अपने सारे प्रशंसकों के साथ मिलकर सबसे मजबूत शक्ति के रूप में उभरेंगी और एक सुपरहीरो की तरह वह सब कुछ करेंगी जो उनके बूते होगा। इसी दौरान उनसे ये भी पूछा गया कि अगर भारतीय सितारों में से किसी को एवेंजर बनाना हो तो उनकी पसंद कौन से सितारे होंगे। कुछ देर तो सामंथा ने मन ही मन कुछ सोचा और फिर सबसे पहले नाम लिया अल्लू अर्जुन का।
सलमान की वजह से माधुरी ने छोड़ी थी हम साथ साथ हैं!
सामंथा कहती हैं, ‘मैं इन एवेंजर्स को लेकर बहुत दीवानी रही हूं। और, भारतीय सिनेमा में मैं अल्लू अर्जुन की दीवानी हूं सो एवेंजर्स के लिए मेरी सबसे पहली पसंद वह ही होंगे। इसके बाद विजय, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी मेरी पसंद रहेंगे। और भी बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं एवेंजर्स की तरह देखना चाहूंगी।’ एमसीयू की नई फिल्म ‘द मार्वल्स’ में ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टेयोना पैरिस के साथ सियो जुन पार्क, सैमुअल एल जैकसन और जावे एश्टन खास किरदारों में दिखने वाले हैं।
ब्री लार्सन की सामंथा भी प्रशंसक रही हैं। हैदराबाद के इस कार्यक्रम में एमसीयू को लेकर एक खास वीडियो जारी करते हुए सामंथा न कहा, ‘कैप्टन मार्वल मेरी सबसे पसंदीदा सुपरहीरो रही हैं। वह कमाल की एवेंजर हैं। मैं मार्वल इंडिया के साथ एक बार फिर से जुड़कर काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं। इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म ‘द मार्वल्स’ में एक नहीं बल्कि तीन तीन सुपरहीरो एक साथ दिखने वाले हैं। अच्छाई और बुराई की ये जंग इस बार काफी विशाल स्तर की रहने वाली हैं। मैं इस दिवाली पर इससे बेहतर दूसरा कोई जश्न सोच ही नहीं सकती और मैं भी सबकी तरह ये फिल्म बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हूं।’
मार्वल स्टूडियोज की इस नई पेशकश ‘द मार्वल्स’ को भारत में डिज्नी इंडिया रिलीज कर रही है। फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। हॉलीवुड में फिल्मी सितारों की जारी हड़ताल के चलते इस फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए इसके कलाकार न तो किसी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए और न ही वे किसी प्रीमियर वर्ल्ड टूर पर ही निकले। इसके बावजूद एमसीयू के देसी प्रशंसक इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Atlee Kumar: ‘जवान’ के निर्देशक को भाए विराट कोहली के डांस मूव्स, एटली कुमार ने की भारतीय क्रिकेटर की तारीफ