Terror Attack:डीजीपी दिलबाग सिंह बोले- पुलिसकर्मी बरतें सावधानी, खतरा अभी आसपास ही मौजूद – Dgp Dilbagh Singh Said That Policemen Should Be Careful Danger Is Still Around
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/12/750×506/jamama-kashamara-palsa-ka-mahanathashaka-thalbga-saha_1691808853.jpeg
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीनगर के ईदगाह क्रिकेट मैदान में रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर पर हुए हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ईदगाह इलाके की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के विशेष ग्रुप के जवानों की तैनाती की गई है। कई जगहों पर दोपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
इस बीच सोमवार को पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि सोमवार को पुलवामा में आतंकी हमला और इससे पहले रविवार को पुलिस इंस्पेक्टर पर गोलियां बरसाने की घटना के बाद पुलिस कर्मियों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि खतरे आसपास ही मौजूद हैं।
डीजीपी ने कहा, रविवार को हुए आतंकी हमले में घायल इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी की हालत में सुधार हो रहा है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी चक्र को लेकर डीजीपी ने कहा, नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमारे इंतजाम बेहतर हैं। केरन और करनाह का हमने दौरा किया है, वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का मनोबल ऊंचा हैं। वह जमीन की हर इंच का ख्याल रख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं माच्छिल सेक्टर गया था, तब भी वहां एक मुठभेड़ चल रही थी, जिसमें पांच आतंकियों को मार गिराया गया। हमारे जवान सरहदों पर स्थितियों को नियंत्रण में रखे हुए हैं। देखा जाए तो इस वर्ष के ज्यादातर मुठभेड़ नियंत्रण रेखा पर हुई हैं। वह (पाकिस्तान) बार-बार आतंकियों को इस पार भेजने के प्रयास कर रहे। हालांकि यहां पर सुरक्षाबल सतर्क हैं, दुश्मन के नापाक मंसूबों की पूरी खबर रखते हैं। घुसपैठ विरोधी सुरक्षा चक्र बहुत मजबूत है।
#Terror #Attackडजप #दलबग #सह #बल #पलसकरम #बरत #सवधन #खतर #अभ #आसपस #ह #मजद #Dgp #Dilbagh #Singh #Policemen #Careful #Danger