Telangana Elections:राहुल गांधी ने केसीआर पर लगाए आरोप, कहा- सीएम ने लोगों के सपनों को धोखा दिया – Rahul Gandhi Accused Brs Leader Kcr Telangana Vidhan Sabha

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Telangana Elections:राहुल गांधी ने केसीआर पर लगाए आरोप, कहा- सीएम ने लोगों के सपनों को धोखा दिया – Rahul Gandhi Accused Brs Leader Kcr Telangana Vidhan Sabha

Telangana Elections:राहुल गांधी ने केसीआर पर लगाए आरोप, कहा- सीएम ने लोगों के सपनों को धोखा दिया – Rahul Gandhi Accused Brs Leader Kcr Telangana Vidhan Sabha
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/09/750×506/rahul-gandhi_1696847391.jpeg

Rahul Gandhi accused BRS leader KCR Telangana Vidhan Sabha

Rahul Gandhi
– फोटो : Youtube/RahulGandhi

विस्तार


तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है। कांग्रेस ने एक बार फिर बीआरएस सरकार पर निशाना साधा है। बीआरएस सरकार पर कांग्रेस ने जमकर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को धोखा दिया है।

कालेश्वरम सिंचाई परियोजना एक विश्वासघात

राहुल गांधी मंगलवार को तेलंगाना के कोल्लापुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना एक विश्वासघात है। यह पैसा आपका और आपके भविष्य का है। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के गरीबों, किसानों, मजदूरों से एक लाख करोड़ रुपये चुराए हैं। बैराज के खंभे अब टूट रहे हैं। तेलंगाना में प्रत्येक परिवार को 2040 तक लगभग 31,000 रुपये का बोझ उठाना होगा। ‘तेलंगाना के लोगों का पूरा पैसा केसीआर के परिवार के हाथों में जा रहा है।

दारोला तेलंगाना और प्राजला तेलंगाना के बीच मुकाबला

गांधी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस इस बार सत्ता में आती है तो केसीआर द्वारा चुराया गया पैसा जनता वापस करेगी। तेलंगाना की जनता ने दोराला तेलंगाना नहीं बल्कि जनता के तेलंगाना का सपना देखा था। राज्य में इस बार कांग्रेस और बीआरएस के बीच मुकाबला नहीं है। बल्कि, असल मुकाबला दारोला तेलंगाना (सामंतों) और प्राजला तेलंगाना (जनता का तेलंगाना) के बीच है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो जनता की अकांक्षाओं के लिए काम करेगी, जिसके लिए तेलंगाना का गठन किया गया था। तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों की इच्छाओं का ख्याल और उनका सपना पूरा करवाया। 






#Telangana #Electionsरहल #गध #न #कसआर #पर #लगए #आरप #कह #सएम #न #लग #क #सपन #क #धख #दय #Rahul #Gandhi #Accused #Brs #Leader #Kcr #Telangana #Vidhan #Sabha

Share this Article