Telangana:हैदराबाद के नामपल्ली में एक अपार्टमेंट में भीषण आग, छह लोगों की झुलसकर मौत – Telangana Hyderabad Nampalli Apartment Fire Several Dead And Injured News And Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/telanaga-building-fire_1699855750.jpeg

हैदराबाद के नामपल्ली में हुआ हादसा।
– फोटो : ANI
विस्तार
तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार सुबह एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगी है। इस घटना में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया गया है कि आग बिल्डिंग में स्थित एक गोदाम में लगी। यह आग इतनी तेजी से फैली कि कई लोगों को इससे निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं।
#WATCH | Daring rescue of a child and woman amid massive fire in a storage godown located in an apartment complex in Bazarghat, Nampally of Hyderabad pic.twitter.com/Z2F1JAL8wa
— ANI (@ANI) November 13, 2023
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें दमकलकर्मियों को खिड़की पर सीढ़ियां लगाकर बिल्डिंग में फंसी महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालते देखा जा सकता है।
#WATCH | Six people have died in a fire at a godown located in an apartment complex in Bazarghat, Nampally of Hyderabad, says DCP Venkateshwar Rao Central Zone. pic.twitter.com/sXepmTPB2f
— ANI (@ANI) November 13, 2023
#Telanganaहदरबद #क #नमपलल #म #एक #अपरटमट #म #भषण #आग #छह #लग #क #झलसकर #मत #Telangana #Hyderabad #Nampalli #Apartment #Fire #Dead #Injured #News #Updates