Tejas Review:तारा सिंह के बाद अब तेजस का मिशन पाकिस्तान, पढ़िए कितना काम आया कंगना रणौत का करिश्मा – Tejas Movie Review In Hindi By Pankaj Shukla Kangana Ranaut Sarvesh Mewara Anshul Chauhan Shashwat Sachdeva
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/27/750×506/tajasa-ravaya_1698380187.jpeg

‘तेजस’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
तेजस
कलाकार
कंगना रणौत
,
अंशुल चौहान
,
वरुण मित्रा
,
विशाक नायर
और
आशीष विद्यार्थी आदि
लेखक
सर्वेश मेवाड़ा
निर्देशक
सर्वेश मेवाड़ा
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला
रिलीज:
27 अक्तूबर 2023
कंगना रणौत की फिल्म आ रही है। सिर्फ ये एक लाइन किसी भी दर्शक या समीक्षक को उत्साहित करने के लिए काफी है। उनके प्रशंसक और उनके आलोचक दोनों उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। इससे एक बात तो ये बिल्कुल साफ है कि किसी फिल्म के लिए उत्सुकता जगाने के लिए हिंदी सिनेमा के जिन गिने चुने सितारों का बस नाम ही काफी होता है, उसमें कंगना भी शुमार हैं। मुझे याद है कंगना की फिल्म ‘वो लम्हे’ की रिलीज से पहले की वह स्क्रीनिंग जिसके लिए इसके निर्देशक मोहित सूरी के न्यौते पर मैं दिल्ली से खासतौर पर मुंबई पहुंचा। फिल्म के बाद इसके निर्माता महेश भट्ट से लंबी बात हुई और तब मैंने उनसे एक ही बात कही थी कि इस अभिनेत्री के भीतर आत्मविश्वास गजब का है। उस बात को कोई 16 साल हो गए। कंगना की नई फिल्म ‘तेजस’ की कहानी भी जिन दो समय रेखाओं पर साथ साथ चलती आगे बढ़ती है, उनमें 15 साल का फासला है। एक तेजस तब की और एक तेजस, आज की।
#Tejas #Reviewतर #सह #क #बद #अब #तजस #क #मशन #पकसतन #पढए #कतन #कम #आय #कगन #रणत #क #करशम #Tejas #Movie #Review #Hindi #Pankaj #Shukla #Kangana #Ranaut #Sarvesh #Mewara #Anshul #Chauhan #Shashwat #Sachdeva