09:08 AM, 06-Dec-2023
लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील
डीजीपी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से स्वयं बात कर उनसे सहयोग मांगा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिलेगी।
08:42 AM, 06-Dec-2023
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से रोष
दौसा जिले के महवा उपखंड मुख्यालय पर सर्वसमाज, राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध में रोष की लहर है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह को जयपुर स्थित श्यामनगर में घर में घुसकर बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां से उन्हें तुरंत मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाजसेवी गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्वसमाज और राजपूत समाज के लिए सम्माननीय व्यक्तित्व रहे हैं। उन्होंने गौसेवा, मानव सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य भी किए हैं। सभी समाज में इस हत्या को लेकर रोष की लहर है। महवा से पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह रौत ने बताया कि यह समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सुखदेव सिंह ने समाज के हित में विभिन्न कार्य किए हैं और वे शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। खोहकलां निवासी शिव सिंह चौहान ने बताया कि समाज ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के रूप में एक हीरे को खोया है। वे हमेशा दीन, हीन, गरीब की आवाज बने हैं। हम इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।
इसके पश्चात सभी समाज के लोगों, राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें उचित सजा दी जाए।
08:36 AM, 06-Dec-2023
करणी सेना, अजमेर
– फोटो : सोशल मीडिया
स्कूल-कॉलेज बंद, सर्व समाज ने किया आह्वान
राजस्थान के राजपूत समाज के साथ ही सर्व समाज के संगठनों ने इस हत्याकांड की निंदा की है। सर्व समाज की ओर से जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरना जारी है। धरना स्थल से ही सर्व समाज की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। जयपुर में शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की ओर से भी इस बंद को समर्थन देते हुए बंद की सूचना दी गई है। स्कूलों की ओर से बुधवार को बंद की सूचनाएं दी जा रही हैं।
गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद कोटा में भारी गुस्सा देखने को मिला है। श्री करणी सेना के सदस्यों ने एसपी दफ्तर परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया है। अपराधियों का एकाउंटर करने, उनके और सहयोगियों के घर तोड़ने की करणी सेना मांग की। इस संबंध में कोटा एसपी को श्री करणी सेना ने अपना मांग पत्र दिया।
गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सरहदी जिले जैसलमेर मे विरोध प्रदर्शन
जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं व राजपूत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है। सुखदेव सिंह अमर रहे के नारों के साथ हनुमान चौराहा पर टायर जला किया विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान शहर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एसपी विकास सांगवान भी विरोध प्रदर्शन पर नजर बनाए रखी है।
सिरोही में कई जगह बंद का आह्वान
राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर सिरोही में विरोध प्रदर्शन किया गया है। हत्याकांड के विरोध में जिले में कई जगह बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है। माउंट आबू में बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील की गई है।
08:25 AM, 06-Dec-2023
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
– फोटो : अमर उजाला
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक्स कर लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है। आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं। ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुखदेव सिंह की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन का फेलियर बताया। उन्होंने कहा- सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। वह लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, पर उसकी अनदेखी की गई जिसके चलते यह घटना हुई। सीपी जोशी ने कहा कि मेरी पुलिस से निरंतर बात चल रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।
08:23 AM, 06-Dec-2023
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
– फोटो : अमर उजाला
क्या कहा इन नेताओं ने
वसुंधरा राजे ने कहा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों संबल प्रदान करे।
शिवराज सिंह चौहाने ने कहा, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है। ऐसे व्यक्तित्व का असमय जाना अत्यंत दुखद है। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हो, ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सुखदेव सिंह जी गोगामेडी पर कायराना हमला करके हत्या निंदनीय है कुछ देर में जयपुर पहुंच रहा हूं। राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि जल्द से जल्द इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करे, अन्यथा होने वाले प्रतिकूल परिणामों के लिए सरकार और प्रशाशन स्वयं जिम्मेदार होगा।
07:55 AM, 06-Dec-2023
Sukhdev Singh Murder Live: गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद, पुलिस की पकड़ से दूर हत्यारे
घटना के बाद राज्य में तनाव बढ़ गया है। जयपुर, जोधपुर, अलवर समेत कई जगहों से प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं। चूरू में सरकारी बस पर पथराव कर दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदायों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज यानी बुधवार को राज्यव्यापी बंद का एलान किया है।
Rajasthan | Rajput community outfits have called for a bandh in Jaipur today on the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2023
#Sukhdev #Singh #Murder #Liveगगमड #हतयकड #क #वरध #म #आज #रजसथन #बद #पलस #क #पकड #स #दर #हतयर #Sukhdev #Singh #Gogamedi #Murder #Live #Updates #Rajasthan #Bandh #Karni #Sena #Chief #Murder #News #Hindi
#Sukhdev #Singh #Murder #Liveगगमड #हतयकड #क #वरध #म #आज #रजसथन #बद #पलस #क #पकड #स #दर #हतयर #Sukhdev #Singh #Gogamedi #Murder #Live #Updates #Rajasthan #Bandh #Karni #Sena #Chief #Murder #News #Hindi #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News