Subrata Roy:सहारा श्री के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- देश और यूपी के लिए भावात्मक क्षति – Akhilesh Yadav Expressed Grief Over The Demise Of Sahara Shree Reaction On Subrata Roy Death
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/15/750×506/sahara-paramakha-sabrata-raya_1699989148.jpeg
सहारा प्रमुख, सुब्रत राय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन हो गया है। मंगलवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में 75 वर्ष की उम्र में रॉय ने अंतिम सांसे लीं। रॉय के जाने से व्यापार जगत एक तरह से सूना पड़ गया है। रॉय के समर्थकों में शोक का लहर है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है तो वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
#Subrata #Royसहर #शर #क #नधन #पर #अखलश #यदव #न #जतय #दख #कह #दश #और #यप #क #लए #भवतमक #कषत #Akhilesh #Yadav #Expressed #Grief #Demise #Sahara #Shree #Reaction #Subrata #Roy #Death