Sonu Sood:शमी के साथ सोनू सूद के बेटे ने की ट्रेनिंग, वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अभिनेता ने साझा किया वीडियो – Sonu Sood Shares Video Of His Son Getting Batting Tips From Shami Before Of Ind Vs Aus 2023 World Cup Final
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750×506/sana-satha_1690708328.jpeg
सोनू सूद
– फोटो : instagram
विस्तार
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हर क्रिकेट प्रेमी के दिल की धड़कन तेज होती जा रही है। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस मुकाबले के गवाह बनने के लिए न केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड सितारे भी बखूबी तैयार हैं। जहां सभी सेलेब्स इंडिया को सपोर्ट करने का अलग-अलग तरीका निकाल रहे हैं, वहीं इस बीच सोनू सूद ने वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी के साथ अपने बेटे की एक वीडियो साझा की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सोनू सूद के बेटे ने शमी से ली बैटिंग टिप्स
लोगों के मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद यूं तो आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन आज अभिनेता एक खास वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, सोनू सूद ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे अयान की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में अयान को भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हुए देखा जा सकता है। बता दें, शमी इन दिनों वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सभी के दिलों दिमाग में छाए हुए हैं।
Khichdi 2 Review: खिचड़ी से दर्शकों का हाजमा खराब, कमजोर कहानी ने बिगाड़ा मिशन पांथुकिस्तान
बेहद खुश हैं सोनू सूद
सोनू सूद ने अपने बेटे का यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया था। वीडियो साझा करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘थ्रोबैक जब मोहम्मद शमी भाई मेरे बेटे आर्यन सूद का मार्गदर्शन कर रहे थे। अयान को अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित करने के लिए देवेश उपाध्याय को धन्यवाद।’ इस कैप्शन में सोनू सूद ने वर्ल्ड कप और टीम इंडिया जैसे टैग्स का भी इस्तेमाल किया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सोनू
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार कन्नड़ फिल्म ‘श्रीमंत’ में देखा गया था। वहीं अभिनेता के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो सोनू सूद ने हिंदी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
‘फतेह’ 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी हैं।
#Sonu #Soodशम #क #सथ #सन #सद #क #बट #न #क #टरनग #वरलड #कप #फइनल #स #पहल #अभनत #न #सझ #कय #वडय #Sonu #Sood #Shares #Video #Son #Batting #Tips #Shami #Ind #Aus #World #Cup #Final