Sl Vs Nz Live:172 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, कॉन्वे और रविंद्र क्रीज पर – Sl Vs Nz Match Live: Icc 2023 World Cup New Zealand Vs Sri Lanka Scorecard Ball By Ball Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/nz-vs-sl_1699523924.jpeg
05:58 PM, 09-Nov-2023
SL vs NZ Live: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाना चाहेंगे। दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 12/0 है।
05:26 PM, 09-Nov-2023
SL vs NZ Live: श्रीलंका की टीम 171 रन पर सिमटी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 46.4 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। तीक्ष्णा ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम आसानी से 172 रन का लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करने की कोशिश करेगी।
पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। निसांका अपना खाता तक नहीं खोल सके। साउदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद परेरा ने तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान मेंडिस छह रन बनाकर आउट हुए। समरविक्रमा एक रन और चरिथ असालंका आठ रन बनाकर चलते बने। पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुसल परेरा भी 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 74/5 था।
इसके बाद रन गति कम हो गई, लेकिन विकेट गिरते रहे। एंजेलो मैथ्यूज 16 और धनंजय डिसिल्वा 19 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने भी छह रन बनाकर चलते बने। दुष्मंता चमीरा ने एक रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए महीष तीक्ष्णा ने दिलशान मदुशंका के साथ 43 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र को दो-दो विकेट मिले।
05:01 PM, 09-Nov-2023
SL vs NZ Live: श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार
नौ विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। तीक्ष्णा और मदुशंका अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और यह आखिरी जोड़ी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा रही है।
04:39 PM, 09-Nov-2023
SL vs NZ Live: श्रीलंका के नौ विकेट गिरे
128 रन पर श्रीलंका के नौ विकेट गिर चुके हैं। दुष्मंता चमीरा 20 गेंद में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रचिन रवींद्र ने उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराया। अब महीष तीक्ष्णा के साथ दिलशान मदुशंका क्रीज पर हैं। 36 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 142/9 है।
03:59 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका के आठ विकेट गिरे
113 रन पर श्रीलंका के आठ विकेट गिर चुके हैं। चमिका करुणारत्ने 17 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें टॉम लाथम के हाथों कैच कराया। अब चमीरा और तीक्ष्णा क्रीज पर हैं।
03:29 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका के सात विकेट गिरे
105 रन पर श्रीलंका के सात विकेट गिर चुके हैं। धनंजय डिसिल्वा 24 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। मिचेल सैंटनर ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। अब चमिका करुणारत्ने के साथ तीक्ष्णा क्रीज पर हैं।
03:23 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
104 रन पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा है। एंजेलो मैथ्यूज 27 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मिचेल सैंटरन ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। अब धनंजय डिसिल्वा के साथ चमिका करुणारत्ने क्रीज पर हैं। 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 105/6 है।
03:20 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। धनंजय डिसिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं। दोनों बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।
03:03 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी
70 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुसल परेरा 28 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें मिचेल सैंटनर के हाथों कैच कराया।
03:02 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
70 रन के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा है। चरिथ असालंका आठ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया।
02:39 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: कुसल परेरा का अर्धशतक
कुसल परेरा ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अब तक नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 70/3 है।
02:32 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
32 रन पर श्रीलंका ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। सदीरा समरविक्रमा दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। अब कुसल परेरा के साथ चरिथ असालंका क्रीज पर हैं।
02:29 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
30 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा है। कुसल मेंडिस सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया। श्रीलंकाई टीम आक्रामक अंदाज में खेल रही है और कप्तान मेंडिस भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। हालांकि, दूसरे छोर पर कुसल परेरा तेज गति से रन बना रहे हैं।
02:10 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बेहद खराब शुरुआत की है। तीन रन पर टीम का पहला विकेट गिर चुका है। टिम साउदी ने पथुम निसांका को विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। निसांका ने आठ गेंद में दो रन बनाए। अब कुसल परेरा के साथ कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15/1 है।
01:50 PM, 09-Nov-2023
NZ vs SL Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
#Live172 #रन #क #पछ #करत #हए #नयजलड #क #बललबज #शर #कनव #और #रवदर #करज #पर #Match #Live #Icc #World #Cup #Zealand #Sri #Lanka #Scorecard #Ball #Ball #Updates