Sl Vs Ban:विश्व कप में पहली बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया; मैथ्यूज के ‘टाइम आउट’ विवाद के बाद छाए शाकिब – Wc 2023 Bangladesh Beats Sri Lanka First Time In World Cup Charith Asalanka Century Angelo Mathews Controversy

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Sl Vs Ban:विश्व कप में पहली बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया; मैथ्यूज के ‘टाइम आउट’ विवाद के बाद छाए शाकिब – Wc 2023 Bangladesh Beats Sri Lanka First Time In World Cup Charith Asalanka Century Angelo Mathews Controversy

Sl Vs Ban:विश्व कप में पहली बार बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया; मैथ्यूज के ‘टाइम आउट’ विवाद के बाद छाए शाकिब – Wc 2023 Bangladesh Beats Sri Lanka First Time In World Cup Charith Asalanka Century Angelo Mathews Controversy
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/06/750×506/sl-vs-ban_1699290366.jpeg

WC 2023 Bangladesh beats Sri Lanka first time in World Cup Charith Asalanka century Angelo Mathews controversy

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दूसरी जीत हासिल की। उसने लगातार छह हार के क्रम को तोड़ दिया। बांग्लादेश को इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। बांग्लादेश ने सोमवार (छह नवंबर) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। उसने विश्व कप इतिहास में पहली बार श्रीलंका को हराया है। इस हार के साथ ही लंकाई टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई। बांग्लादेशी टीम ने 41.1 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इतना ही नहीं, दिल्ली में यह किसी वनडे मैच में सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले 1982 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 278 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था।

भारत में बांग्लादेश की यह चौथी वनडे जीत

बांग्लादेश की टीम ने भारत में अपना चौथा वनडे जीता है। उसे 1998 में केन्या के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली थी। 2006 में उसने जयपुर में जिम्बाब्वे को 101 रन से हराया था। 2023 में बांग्लादेश ने धर्मशाला में सात विकेट से परास्त किया था।

#Banवशव #कप #म #पहल #बर #बगलदश #न #शरलक #क #हरय #मथयज #क #टइम #आउट #ववद #क #बद #छए #शकब #Bangladesh #Beats #Sri #Lanka #Time #World #Cup #Charith #Asalanka #Century #Angelo #Mathews #Controversy

Share this Article