Shah Rukh Khan:शाहरुख खान ने फैंस को खास नोट के साथ दी दिवाली की शुभकामनाएं, बताया- जमकर करने वाले हैं डांस – Shah Rukh Khan Wishes Fans On Diwali 2023 Says He Would Dance The Night Away Know Full Details

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Shah Rukh Khan:शाहरुख खान ने फैंस को खास नोट के साथ दी दिवाली की शुभकामनाएं, बताया- जमकर करने वाले हैं डांस – Shah Rukh Khan Wishes Fans On Diwali 2023 Says He Would Dance The Night Away Know Full Details

Shah Rukh Khan:शाहरुख खान ने फैंस को खास नोट के साथ दी दिवाली की शुभकामनाएं, बताया- जमकर करने वाले हैं डांस – Shah Rukh Khan Wishes Fans On Diwali 2023 Says He Would Dance The Night Away Know Full Details
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/02/750×506/shahrukh-khan-net-worth_1667370617.jpeg

Shah Rukh Khan wishes fans on Diwali 2023 Says he would dance the night away know full details

शाहरुख खान
– फोटो : instagram/imsrk

विस्तार


इन दिनों भारत की हर सड़क रोशन हैं और उत्सव का माहौल चारों तरफ है। जहां दुनिया ने आज रोशनी का त्योहार मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दिवाली के मौके पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों को बधाई दी। सभी सितारों के साथ ही बादशाह शाहरुख खान ने भी खास नोट साझा कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और बताया कि दिवाली की रात का उनका क्या प्लान है।

शाहरुख खान ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली को अपने फैंस के लिए खास बनाने के लिए शाहरुख खान ने उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा। अभिनेता ने सभी से इस त्योहार पर हमें जीवन का उपहार देने के लिए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने का आग्रह किया। सभी को ‘हैप्पी दिवाली’ की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि वह आज रात खूब डांस करने का प्लान बना रहे हैं।

Koffee With Karan 8: अमीषा पटेल का सवाल सुन करीना की सिट्टीपिट्टी हुई गुम, करण को एक्ट्रेस ने किया नजरअंदाज

दिवाली की रात को डांस करने के मूड में किंग खान

शाहरुख ने लिखा, ‘इस दिवाली आइए भगवान को उस उपहार के लिए धन्यवाद देने का अवसर लें जो उन्होंने हमें जीवन दिया है। हमें अपना आभार व्यक्त करने और उनसे क्षमा मांगने और खुशी के लिए उनका आशीर्वाद मांगने की शक्ति मिले। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। अच्छे दिखें…और भी अच्छा महसूस करें और आज रात खूब नाचें।’

इस फिल्म के साथ फिर धमाल मचाएंगे शाहरुख 

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने इस साल की शुरुआत फिल्म ‘पठान’ से की थी। इसके साथ बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले किंग खान  हाल ही में फिल्म ‘जवान’ में दिखाई दिए थे। इन दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं दिसंबर में शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं। 

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 ‘दिवाली’ एपिसोड में खानजादी पर भड़के सलमान खान, कटरीना कैफ ने भाईजान को कराया शांत


#Shah #Rukh #Khanशहरख #खन #न #फस #क #खस #नट #क #सथ #द #दवल #क #शभकमनए #बतय #जमकर #करन #वल #ह #डस #Shah #Rukh #Khan #Wishes #Fans #Diwali #Dance #Night #Full #Details

Share this Article