Sensex Opening Bell:शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन सपाट शुरुआत; सेंसेक्स 58 अंक टूटा, निफ्टी 19450 से नीचे – Sensex Opening Bell Share Market Opening Sensex Nifty Nifty50 News And Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/09/02/750×506/share-market-business_1630576834.jpeg
शेयर बाजार कारोबार
– फोटो : pixabay
विस्तार
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह नौ बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 88.63 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 64,896.91 के लेवल पर जबकि निफ्टी 33.21 (0.17%) अंक टूटकर 19,410.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
शुरुआती कारोबार में बाजार पर FMCG, IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव बना। दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में बीपीसीएल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33 चढ़कर 64975 के स्तर पर बंद हुआ था।
#Sensex #Opening #Bellशयर #बजर #म #लगतर #तसर #दन #सपट #शरआत #ससकस #अक #टट #नफट #स #नच #Sensex #Opening #Bell #Share #Market #Opening #Sensex #Nifty #Nifty50 #News #Updates