Satyapal Malik:सत्यपाल मलिक से मिले राहुल गांधी, पुलवामा हमले से लेकर जातिगत जनगणना तक पूछे सवाल; पढ़ें जवाब – Rahul Gandhi Interviewed Satyapal Malik, Asked Questions Ranging From Pulwama Attack To Caste Census
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/25/750×506/rahul-gandhi-satyapal-malik_1698233766.jpeg

राहुल गांधी, सत्यपाल मलिक
– फोटो : यूट्यूब/राहुल गांधी
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लिया है। इसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया है। करीब आधे घंटे के इस इंटरव्यू में उन्होंने पुलवामा हमला, किसान आंदोलन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), अनुच्छेद 370, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों पर सवाल किए। बातचीत के दौरान मलिक ने यह भी कहा कि वह लिखकर देते हैं कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार सत्ता में नहीं आएगी।
#Satyapal #Malikसतयपल #मलक #स #मल #रहल #गध #पलवम #हमल #स #लकर #जतगत #जनगणन #तक #पछ #सवल #पढ #जवब #Rahul #Gandhi #Interviewed #Satyapal #Malik #Asked #Questions #Ranging #Pulwama #Attack #Caste #Census