Sa Vs Aus:विश्व कप के सेमीफाइनल में 5वीं बार हारा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार अंतिम-4 में हराया – Sa Vs Aus South Africa Lost For The 5th Time In World Cup Semi-finals Australia Wins By 3 Wickets Wc 2023

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Sa Vs Aus:विश्व कप के सेमीफाइनल में 5वीं बार हारा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार अंतिम-4 में हराया – Sa Vs Aus South Africa Lost For The 5th Time In World Cup Semi-finals Australia Wins By 3 Wickets Wc 2023
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/16/750×506/aus-vs-sa_1700154117.jpeg

SA vs AUS South Africa lost for the 5th time in World Cup semi-finals Australia wins by 3 wickets wc 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर से विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई। उसके पास ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह अंतिम-4 की बाधा को पार नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सेमीफाइनल में उसे तीन विकेट से हरा दिया। कंगारू टीम आठवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वहां उसका मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को मेजबान भारत से होगा। दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2003 में कंगारू टीम ने भारत को 125 रन से हरा दिया था।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में हारी है। तीन बार तो उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही बाहर किया है। 1992 में इंग्लैंड ने हराया था। 1999 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली थी। वहीं, 2015 में न्यूजीलैंड ने उसका सपना तोड़ा था।

#Ausवशव #कप #क #समफइनल #म #5व #बर #हर #दकषण #अफरक #ऑसटरलय #न #तसर #बर #अतम4 #म #हरय #Aus #South #Africa #Lost #5th #Time #World #Cup #Semifinals #Australia #Wins #Wickets