Rss:सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य-शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा संघ, होसबाले बोले- पलायन को मजबूर लोग – Rss Will Ensure Health, Education And Security In Border Areas

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Rss:सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य-शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा संघ, होसबाले बोले- पलायन को मजबूर लोग – Rss Will Ensure Health, Education And Security In Border Areas

Rss:सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य-शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा संघ, होसबाले बोले- पलायन को मजबूर लोग – Rss Will Ensure Health, Education And Security In Border Areas
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/13/750×506/dattatreya-hosabale_1697173720.jpeg

RSS will ensure health, education and security in border areas

Dattatreya Hosabale
– फोटो : Social Media



विस्तार


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभर में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से सीमा जागरण मंच के जरिये इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय नागरिक व सुरक्षा तंत्र से सामंजस्य बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयत्न किए जाएंगे।

तीन दिवसीय बैठक के समापन के बाद होसबाले ने कहा, सीमावर्ती गांवों से हिंदुओं का पलायन एक अहम मुद्दा है। इसमें पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले कच्छ जिले के गांव भी शामिल थे। हमने सीमावर्ती गांवों के विकास और सुरक्षा पर चर्चा की। इन गांवों से सुविधाओं की कमी के कारण लोग अन्यत्र पलायन कर रहे हैं। वहां धार्मिक रूपांतरण भी हो रहा है। हम इन मुद्दों पर गंभीर हैं। देश की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में देशभक्तों की उपस्थिति आवश्यक है। 

जबरन धर्मांतरण की शिकार महिलाओं का होगा पुनर्वास

लव जिहाद पर होसबाले ने कहा, इस मुद्दे के दो पहलू हैं। पहल, लोगों को इसके बारे में जागरूक करना और दूसरा कानूनी मामले लड़ना। संघ उन महिलाओं के पुनर्वास पर भी काम कर रहा है जिन्होंने खुद को ऐसे रिश्तों से मुक्त कर लिया लेकिन उनके परिवारों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।






#Rssसमवरत #कषतर #म #सवसथयशकष #और #सरकष #सनशचत #करग #सघ #हसबल #बल #पलयन #क #मजबर #लग #Rss #Ensure #Health #Education #Security #Border #Areas

Share this Article