Rohini Bus Accident:रोहिणी में हुए हादसे का बस के अंदर का फुटेज आया सामने, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे – Delhi Rohini Bus Accident Footage From Inside Bus Of Accident In Watching Video
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/datasa-ka-bsa-na-kaii-vahana-ka-ratha_1699095792.jpeg

डीटीसी की बस ने कई वाहनों को रौंदा
– फोटो : वीडियो ग्रैप
विस्तार
दिल्ली के रोहिणी में बीते शनिवार को हुए सड़क हादसे का नया वीडियो सामने आया है। बस के अंदर का CCTV फुटेज सामने आने के बाद हादसे की वजह का भी खुलासा हो गया है। दरअसल, ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ गया था। इस वजह से चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था और हादसा हो गया।
इससे पहले, शनिवार की दोपहर (4 नवंबर) को राजधानी दिल्ली के दक्षिणी रोहिणी इलाके में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई थी। बेकाबू बस ने कई वाहनों को रौंद दिया था। बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना वाले दिन दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया था। वीडियो में डीटीसी बस वाहनों को रौंदते हुए दिखाई दे रही है।
हादसे में कार समेत 12 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
उधर, दिल्ली के परिवहन विभाग की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अचानक बेहोश होने की वजह से चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था। बस सड़क पर बाईं ओर खड़े वाहनों से जा टकराई। कंडक्टर ने पीसीआर को बुलाया और घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में पुलिस की मदद की।
#Rohini #Bus #Accidentरहण #म #हए #हदस #क #बस #क #अदर #क #फटज #आय #समन #वडय #दखकर #खड #ह #जएग #रगट #Delhi #Rohini #Bus #Accident #Footage #Bus #Accident #Watching #Video