Ranbir Kapoor On Animal:मैंने चुनौती दी थी कि कबीर सिंह हिट नहीं होगी, लेकिन संदीप ने ये कर दिखाया – Ranbir Kapoor On Animal Kabir Singh Arjun Reddy Bobby Deol Sandeep Reddy Vanga T Series Rashmika Mandanna

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Ranbir Kapoor On Animal:मैंने चुनौती दी थी कि कबीर सिंह हिट नहीं होगी, लेकिन संदीप ने ये कर दिखाया – Ranbir Kapoor On Animal Kabir Singh Arjun Reddy Bobby Deol Sandeep Reddy Vanga T Series Rashmika Mandanna

Ranbir Kapoor On Animal:मैंने चुनौती दी थी कि कबीर सिंह हिट नहीं होगी, लेकिन संदीप ने ये कर दिखाया – Ranbir Kapoor On Animal Kabir Singh Arjun Reddy Bobby Deol Sandeep Reddy Vanga T Series Rashmika Mandanna
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/25/750×506/kabra-saha-oura-ranaebra-kapara-enamal_1700894214.jpeg

अभिनेता रणबीर कपूर का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय फिल्म ‘संजू’ में माना जाता है। इसके बाद आई उनकी फिल्मों में से ‘शमशेरा’ सुपरफ्लॉप रही, ‘ब्रह्मास्त्र’ हिट रही और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को औसत सफलता मिली। अब वह बिल्कुल एक नए रूप में बड़े परदे पर दिखने वाले हैं अपनी अगली फिल्म ‘एनिमल’ में। रणबीर कपूर से ये सवाल-जवाब इसी फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए।




फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी जब पहली बार आपने सुनी तो आपकी क्या प्रतिक्रिया थी?

कोई साढ़े तीन साल पहले जब इस फिल्म के लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे ये कहानी सुनाई थी तो मुझे याद है कि कहानी सुनना खत्म करते ही मैं कुछ बोल ही नही पाया। मैं सीधे अपने बाथरूम गया और खुद को शीशे देखते हुए सोचने लगा कि मैं ये कर पाऊंगा कि नहीं। ये एक ऐसा किरदार है जो मैंने पहले कभी सुना नहीं था।


इससे पहले आपने संदीप वांगा रेड्डी की फिल्में देखी थीं?

‘अर्जुन रेड्डी’ मुझे बहुत अच्छी लगी थी। मुझे लगा कि इससे बेहतर लव स्टोरी कोई बन ही नहीं सकती। फिर संदीप ने वही कहानी ‘कबीर सिंह’ में बनाई तो मैंने कहा कि ये फिल्म हिट हो ही नही सकती। ये मेरी चुनौती है। मुझे लगा था कि ‘अर्जुन रेड्डी’ के कलाकारों का जो अभिनय है, जो संगीत है वह दोबारा हो ही नहीं पाएगा। लेकिन, उन्होंने इसे फिर कर दिखाया। ये मेरा सौभाग्य है कि उनके जैसे निर्देशक ने मुझे ये फिल्म ऑफर की।

 


और, फिल्म में काम करने का अनुभव तो अच्छा ही रहा होगा..

बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। संदीप मेरे हिसाब से ये इतने वास्तविक लेखक और निर्देशक हैं कि इस फिल्म का कोई भी लम्हा, कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जो पहले मैंने कहीं भी, कभी भी महसूस किया हो।.हम सब शूटिंग के दौरान बातें भी करते थे कि ये सब जरूर संदीप के निजी जीवन में हुआ होगा, नहीं तो इतना सब इनके पास आता कहां से है। हम जैसे कलाकार मरते हैं कि ऐसी फिल्म में काम करें, ऐसे निर्देशक के साथ काम करें।


बार बार ये कहा जा रहा है कि फिल्म ‘एनिमल’ में आपका किरदार बहुत डार्क है..

मेरे हिसाब से डार्कनेस शब्द का इस्तेमाल बहुत ही गलत तरीके होता रहा है। लेकिन हां, इतना जटिल किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। लोग मुझे एक खास तरह के किरदारों में देखते रहे हैं। एक रोमांटिक, बॉय नेक्स्ट डोर वाले किरदारों में। मुझे नहीं पता कि मुझमें ऐसा क्या दिखा कि मुझे ये किरदार करने का प्रस्ताव मिला जिसमें इतने सारे रंग हैं। एक एहसासों का आभामंडल है। एक अलग तरह की परेशानियां हैं। ऐसे किरदार को कैमरे के सामने निभाना बहुत ही रोमांचक होता है।


#Ranbir #Kapoor #Animalमन #चनत #द #थ #क #कबर #सह #हट #नह #हग #लकन #सदप #न #य #कर #दखय #Ranbir #Kapoor #Animal #Kabir #Singh #Arjun #Reddy #Bobby #Deol #Sandeep #Reddy #Vanga #Series #Rashmika #Mandanna

Share this Article