Ram Mandir:शरद पवार का आरोप, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का फायदा उठाने के लिए राजनीति कर रही भाजपा – Sharad Pawar Targeted Bjp Says Bjp Is Taking Advantage Of Ram Mandir Ceremony
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/16/750×506/sharad-pawar_1692182225.jpeg
राकांपा प्रमुख शरद पवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीति बढ़ती जा रही है। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष भाजपा के खिलाफ हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि आगामी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में राजीनित शुरू हो गई है। सत्ता में बैठे लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सोमवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि प्राचीन ग्रंथ मनुस्मृति के कारण समाज में असामनता बढ़ी है। अगर कहा जाए तो वर्ण (जाति) व्यवस्था ने हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया है तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम के प्रति लोगों का सम्मान है। इस बारे में शिकायत करने का कोई कारण नहीं है। जैसे-जैसे अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सत्ताधारी नेताओं ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। शरद पवार के अलावा शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने सिर्फ भाजपा के साथ संबंध तोड़ा है। हिंदुत्व के साथ नहीं। हमें बीजेपी के हिंदुत्व का संस्करण स्वीकार्य नहीं है।
#Ram #Mandirशरद #पवर #क #आरप #रम #मदर #परणपरतषठ #समरह #क #फयद #उठन #क #लए #रजनत #कर #रह #भजप #Sharad #Pawar #Targeted #Bjp #Bjp #Advantage #Ram #Mandir #Ceremony