Rajasthan Polls:जोशी को दरकिनार कर कांग्रेस आलाकमान ने दिखाई ताकत, दिन में पर्चा भरने वालों को रात में टिकट – Rajasthan Election 2023 Congress Released Sixth List Of Candidates For Assembly Election Mahesh Joshi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/05/750×506/rajasthan-election-2023-congress-released-sixth-list-of-candidates-for-assembly-election-mahesh-josh_1699126166.jpeg

कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियाें की छठी सूची।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री महेश जोशी को लंबा इंतजार कराने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें दरकिनार कर दिया। शनिवार देर रात जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की छठी सूची में भी जोशी का नाम नहीं मिला। वे जिस हवामहल सीट से विधायक हैं वहां से आरआर तिवाड़ी को टिकट दे दिया गया। जबकि तिवाड़ी शनिवार दोपहर को ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप से हवामहल से नामांकन दाखिल कर चुके थे। इसे लेकर उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें फोन कर टिकट देने की बात कही है। देर रात उनकी ये बात सही साबित हो गई।
दिन में नामांकन करने वालों को रात में टिकट
आरआर तिवाड़ी के अलावा विद्याधरनगर से सीताराम अग्रवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, दांतारामगढ़ से विरेंद्र सिंह और आमेर से प्रशांत शर्मा ने भी शनिवार दिन में ही नामांकन दाखिल कर दिए थे। इन सभी नेताओं के नाम देर रात आई सूची में शामिल हैं। नामांकन को लेकर सभी ने पार्टी हाईकमान से बात होने का दावा किया था।
नामांकन करने के बाद ये बोले थे तिवाड़ी
हवामहल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले तिवाड़ी ने कहा- पार्टी की तरफ से अधिकृत प्रत्याशी मैं ही हूं। 31 अक्तूबर को पार्टी की ओर से इसे लेकर मेरे पास फोन आ गया था। इसके बाद ही मैंने नामांकन दाखिल किया है।
छठी सूची में खास क्या?
13 नए प्रत्याशियों को मौका: आहोर से सरोज चौधरी, पिलानी से पीतराम काला, चोमू से शिखा बराला, संगरिया से अभिमन्यु पूनिया, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, लोहावट से किशनाराम बिश्नोई, मालपुरा से घासीलाल चौधरी, हवामहल से आरआर तिवाड़ी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी, पिलानी से प्रीतराम काला, भादरा से अनीता बेनीवाल, सूरसागर से शहजाद खान और फलोदी से प्रकाश छगानी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
तीन महिला, दो मुस्लिम प्रत्याशी: कांग्रेस ने आहोर सीट से महिला प्रत्याशी सरोज चौधरी, चोमू से शिखा बराला और भादरा से अनीता बेनीवाल को टिकट दिया है। महिला होने के साथ ही ये तीनों नए उम्मीदवार भी हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने दो मुस्लिम प्रत्याशी सूरसागर से शहजाद खान और लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को उतारा है।
गठबंधन के लिए छोड़ी सीट: कांग्रेस ने भरतपुर विधानसभा सीट आरएलडी के लिए छोड़ दी है। यहां आरएलडी की ओर से सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं।
21 प्रत्याशियों का एलान बाकी: कांग्रेस अब तक अब छह सूचियों में 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब सिर्फ 21 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है।
इन नेताओं को लगा झटका
कांग्रेस की छठी लिस्ट में एक कैबिनेट मंत्री और एक विधायक समेत 11 दावेदारों के टिकट कट गए है। इनमें हवामहल से मंत्री महेश जोशी, पिलानी से जेपी चंदेलिया, संगरिया से शबनम गोदारा, भादरा से डॉ. सुरेश चौधरी, सूरसागर से अयूब खान, चौरासी से मंजूला देवी, अलवर शहर से श्वेता सैनी, चौमूं से भगवान सहाय सैनी, मेड़ता से सोनू चितारा, फलौदी से महेश व्यास और भीलवाड़ा से अनिल का नाम शामिल है।
इन्हें यहां से मिला टिकट
- लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
- आहोर से सरोज चौधरी
- पिलानी से पीतराम काला
- शाहपुरा से मनीष यादव
- चोमू से शिखा बराला
- संगरिया से अभिमन्यु पूनिया
- विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
- अलवर शहर से अजय अग्रवाल
- आमेर से प्रशांत शर्मा
- जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
- श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
- लोहावट से किशनाराम बिश्नोई
- मालपुरा से घासीलाल चौधरी
- हवामहल से आरआर तिवाड़ी
- दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
- मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी
- खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
- पिलानी से प्रीतराम काला
- भादरा से अनीता बेनीवाल
- भरतपुर आरएलडी के लिए छोडी- यहां सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं
- सूरसागर से शहजाद खान
- चोरासी से ताराचंद भगोरा
- फलोदी से प्रकाश छगानी
#Rajasthan #Pollsजश #क #दरकनर #कर #कगरस #आलकमन #न #दखई #तकत #दन #म #परच #भरन #वल #क #रत #म #टकट #Rajasthan #Election #Congress #Released #Sixth #List #Candidates #Assembly #Election #Mahesh #Joshi