Rajasthan Poll 2023:2013 में रिकॉर्ड मतदान, पिछले चुनाव में घर से कम निकले मतदाता, 20 साल का वोटिंग ट्रेंड? – Rajasthan Election 2023 Voting Trend Of Last Four Eelection In Rajasthan
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/24/750×506/rajasthan-election-2023-voting-trend-of-last-four-eelection-in-rajasthan-hindi-news_1700841841.jpeg
पिछले चार चुनाव का वोटिंग ट्रेंड।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Rajasthan Election Voting Trend: राजस्थान में कल शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गईं हैं। वोटिंग के लिए प्रदेश में 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं के मन में क्या है और राजस्थान का वोट प्रतिशत क्या है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन, हम यहां राजस्थान के पिछले चार विधानसभा चुनाव की बात करेंगे। जानेंगे, इन चुनावों में वोट प्रतिशत कितना रहा और किस पार्टी के खाते में कितने फीसदी वोट गए।
राजस्थान में कितने मतदाता
यहां कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता हैं। इनमें 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरुष और 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिलाओं समेत 624 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार 51 लाख 42 हजार मतदाताओं के पास विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करने का मौका है।
कैसे थे 2003 में मतदान के आंकड़े?
इस विधानसभा चुनाव में कुल 67.18 फीसदी मतदान हुआ था। 64.21 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था। भाजपा ने 120 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस 56 सीटों पर सिमट गई थी। भाजपा का वोट शेयर 39.20 प्रतिशत और कांग्रेस का 35.65 फीसदी रहा था।
#Rajasthan #Poll #म #रकरड #मतदन #पछल #चनव #म #घर #स #कम #नकल #मतदत #सल #क #वटग #टरड #Rajasthan #Election #Voting #Trend #Eelection #Rajasthan