Rajasthan Election 2023 Live:लंबे इंतजार का जोशी को नहीं मिला मीठा फल; छठी सूची में पायलट के करीबियों को जगह – Rajasthan Election 2023 News Live Rj Assembly Election Schedule Rally Bjp Congress Candidates Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/16/750×506/rajasathana-vathhanasabha-canava_1697438032.jpeg
08:40 AM, 05-Nov-2023
गहलोत के करीबी हैं जोशी
मंत्री महेश जोशी को लंबा इंतजार कराने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें दरकिनार कर दिया। महेश जोशी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। शनिवार देर रात जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की छठी सूची में भी जोशी का नाम नहीं मिला। वे जिस हवामहल सीट से विधायक हैं वहां से आरआर तिवाड़ी को टिकट दे दिया गया।
08:17 AM, 05-Nov-2023
Rajasthan Election 2023 Live: लंबे इंतजार का जोशी को नहीं मिला मीठा फल; छठी सूची में पायलट के करीबियों को जगह
कांग्रेस ने शनिवार शाम को अपनी छठी सूची जारी की। इस सूची में 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस की छठी लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम आर आर तिवाड़ी का है, जिन्हें राज्य के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के स्थान पर हवा महल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा भी कई नाम ऐसे हैं जो दिन में नामांकन कर चुके थे और उन्हें देर रात प्रत्याशी घोषित किया।
#Rajasthan #Election #Liveलब #इतजर #क #जश #क #नह #मल #मठ #फल #छठ #सच #म #पयलट #क #करबय #क #जगह #Rajasthan #Election #News #Live #Assembly #Election #Schedule #Rally #Bjp #Congress #Candidates #Updates