Rajasthan Congress List:कांग्रेस की छठी सूची में 23 प्रत्याशियों का एलान, लिस्ट में देखें किसे कहां से उतारा? – Rajasthan Election 2023 Congress Released Sixth List Of Candidates For Assembly Election

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Rajasthan Congress List:कांग्रेस की छठी सूची में 23 प्रत्याशियों का एलान, लिस्ट में देखें किसे कहां से उतारा? – Rajasthan Election 2023 Congress Released Sixth List Of Candidates For Assembly Election

Rajasthan Congress List:कांग्रेस की छठी सूची में 23 प्रत्याशियों का एलान, लिस्ट में देखें किसे कहां से उतारा? – Rajasthan Election 2023 Congress Released Sixth List Of Candidates For Assembly Election
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/27/750×506/rajasathana-canava_1698409310.jpeg

Rajasthan Election 2023 Congress Released sixth List Of Candidates For Assembly Election

राजस्थान चुनाव
– फोटो : Amar Ujala Digital



विस्तार


Rajasthan Congress List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। लिस्ट में देखिए, किसे कहां से टिकट दिया गया है? 

कांग्रेस की सूची में खास क्या?

  • 13 सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका
  • मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा
  • जोधपुर सूरसागर से पिछला चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी अयूब खान के बेटे को टिकट दिया गया
  • भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी यहां से सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं 

अब सिर्फ 21 उम्मीदवारों का एलान बाकी

छह सूचियों को मिलाकर कांग्रेस अब तक 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब सिर्फ 21 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। जयपुर की एक झोटवाड़ा सीट फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। यहां पार्टी की ओर से किसी बड़े चहरे को मैदान में उतारे की तैयारी है। 

इन्हें यहां से मिला टिकट

  • लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू
  • आहोर से सरोज चौधरी
  • पिलानी से पीतराम काला
  • शाहपुरा से मनीष यादव
  • चोमू से शिखा बराला
  • संगरिया से अभिमन्यु पूनिया
  • विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल
  • अलवर शहर से अजय अग्रवाल
  • आमेर से प्रशांत शर्मा
  • जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा
  • श्री डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा
  • लोहावट से किशनाराम बिश्नोई
  • मालपुरा से घासीलाल चौधरी
  • हवामहल से आरआर तिवाड़ी
  • दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह
  • मेड़ता से शिवरतन वाल्मिकी
  • खींवसर से सहदेव चौधरी या दुर्ग सिंह
  • पिलानी से प्रीतराम काला
  • भादरा से अनीता बेनीवाल
  • भरतपुर आरएलडी के लिए छोडी- यहां सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं
  • सूरसागर से शहजाद खान
  • चोरासी से ताराचंद भगोरा
  • फलोदी से प्रकाश छगानी

इससे पहले पांच सूचियां जारी कर चुकी है कांग्रेस

इससे पहले कांग्रेस की ओर से पांच सूचियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पार्टी की ओर से 156 सीटों पर उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतारा जा चुकी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33, दूसरी में 44 और तीसरी में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जबकि, 31 अक्तूबर को चौथी और पांचवीं सूची जारी की गई थी। इनमें चौथी सूची में 56 और पांचवीं में पांच नामों का एलान किया गया था।

#Rajasthan #Congress #Listकगरस #क #छठ #सच #म #परतयशय #क #एलन #लसट #म #दख #कस #कह #स #उतर #Rajasthan #Election #Congress #Released #Sixth #List #Candidates #Assembly #Election

Share this Article