Rajasthan:प्रियंका ने फिर उठाया किसानों और महिला पहलवानों का मुद्दा, बताया आखिर पीएम क्यों नहीं गए मणिपुर – Rajasthan Election 2023 Priyanka Gandhi Targets Pm Modi Over Manipur Crisis Farmers Women Wrestlers Issue
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/15/750×506/priyanka-gandhi_1700033414.jpeg
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनितिक दलों के नेता लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में महिला पहलवानों का अपमान, मणिपुर हिंसा और किसानों पर हो रहे अत्याचार को चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को एक राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए, लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें।
प्रियंका ने कहा, पीएम मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है। खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में बीजेपी कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई। मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है। मणिपुर में सैकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे-बुरे हादसे हुए। कैसी-कैसी चीजें हुईं। पीएम मोदी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया। हम विश्व कप फाइनल में पहुंचे। हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची। पीएम मोदी भी पहुंच गए।
#Rajasthanपरयक #न #फर #उठय #कसन #और #महल #पहलवन #क #मदद #बतय #आखर #पएम #कय #नहगए #मणपर #Rajasthan #Election #Priyanka #Gandhi #Targets #Modi #Manipur #Crisis #Farmers #Women #Wrestlers #Issue