Raj Kundra:’वह मेरे साथ काम नहीं करेंगी’, पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ काम करने पर राज कुंद्रा की प्रतिक्रिया – Ut69 Actor Raj Kundra Reactions To Act Opposite Shilpa Shetty Says I Am A Newcomer She Will Not Work With Me
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/22/750×506/raja-kathara-oura-shalpa-shatata_1669097734.jpeg

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अपनी पत्नी की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘यूटी 69’ में वह अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ‘यूटी 69’ के ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म देखने का उत्साह और बढ़ा दिया है। राज कुंद्रा से हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म में काम करने को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है।
शिल्पा संग काम करने पर क्या बोले राज
राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ किसी फिल्म में काम करने के सवाल पर कहा, ‘मैं एक न्यूकमर हूं। ये ए-लिस्ट एक्टर मेरे साथ काम नहीं करेंगे।’ इसके साथ ही राज ने बताया कि वह हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि उनकी भाषा पंजाबी है। उन्होंने फिल्मों से ही हिंदी सीखी है।
मुंबई पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, मामी की बढ़ाएंगी शान
पद्मिनी कोल्हापुरे को दिखाया ट्रेलर
इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जब वह 18 वर्ष के थे तब उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे एक्टिंग स्कूल में भी पढ़ाई की थी। अपनी अपकमिंग फिल्म UT69 का ट्रेलर उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे को भी दिखाया। उन्होंने ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि उन्हें उनकी एक्टिंग स्किल्स पर भरोसा है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि डायरेक्टर शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी राज कुंद्रा के आर्थर रोड जेल में बिताए 63 दिनों पर आधरित है। राज कुंद्रा कि फिल्म इस साल तीन नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म राज कुंद्रा के ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी की कहानी पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देते नजर आएंगे।
#Raj #Kundraवह #मर #सथ #कम #नह #करग #पतन #शलप #शटट #क #सथ #कम #करन #पर #रज #कदर #क #परतकरय #Ut69 #Actor #Raj #Kundra #Reactions #Act #Shilpa #Shetty #Newcomer #Work