Raipur :महादेव एप प्रकरण में भाजपा ने बघेल के खिलाफ ‘सबूत’ वाला वीडियो जारी किया, कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र – Bjp Releases Video With ‘evidence’ Against Baghel In Mahadev App Case

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Raipur :महादेव एप प्रकरण में भाजपा ने बघेल के खिलाफ ‘सबूत’ वाला वीडियो जारी किया, कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र – Bjp Releases Video With ‘evidence’ Against Baghel In Mahadev App Case

Raipur :महादेव एप प्रकरण में भाजपा ने बघेल के खिलाफ ‘सबूत’ वाला वीडियो जारी किया, कांग्रेस ने बताया षड्यंत्र – Bjp Releases Video With ‘evidence’ Against Baghel In Mahadev App Case
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/mahathava-btaga-epa-sa-ja-ghatal_1699085181.jpeg

BJP releases video with 'evidence' against Baghel in Mahadev app case

महादेव बेटिंग एप से जुड़ा घोटाला
– फोटो : amar ujala



विस्तार


भाजपा ने रविवार को महादेव बुक सट्टेबाजी एप मामले के आरोपी शुभम सोनी का एक वीडियो जारी किया। इसमें कहा गया कि वह इसका मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का ‘सबूत’ है।

यह वीडियो भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से विधायक सिंह ने कहा कि दुबई में बैठे आरोपी शुभम सोनी ने इस वीडियो में महादेव एप की पूरी कहानी बताई है कि इस सट्टेबाजी एप से कौन-कौन जुड़ा है।

सोनी का दावा है कि इस सिंडिकेट में सीएम बघेल, उनके बेटे बिट्टू, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और एक आईपीएस अधिकारी शामिल थे। बघेल को एक मिनट भी पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अवैध सट्टेबाजी एप सिंडिकेट की जांच कर रहा है और उसने छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापा मारा।

#Raipur #महदव #एप #परकरण #म #भजप #न #बघल #क #खलफ #सबत #वल #वडय #जर #कय #कगरस #न #बतय #षडयतर #Bjp #Releases #Video #evidence #Baghel #Mahadev #App #Case

Share this Article