Raipur :बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, शिकायत – Raipur: Stone Pelting On The Convoy Of Congress Candidate Rudra Kumar Of Navagarh Assembly
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/1_1699469897.jpeg

कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है। वे अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने ग्राम झाल गए थे। इसी दौरान वापसी में गांव के बाहर रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। इससे गुरु रुद्रकुमार की गाड़ी का शीशा टूट गया। उनके काफिले में तीन गाड़ियां चल रही थीं।
अचानक अंधेरे में हुए पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस हमले के बाद उनके समर्थक नवागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल गुरु रुद्रकुमार पूर्णतः स्वस्थ्य हैं। वहीं उनका आज गुरुवार का प्रचार प्रसार का शेड्यूल भी देर रात 12 बजे जारी किया गया है। आज वे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 13 गांवों में जनसंपर्क करेंगे।
गुरु रुद्र कुमार वर्तमान में अहिवारा से कांग्रेस के विधायक व पीएचई मंत्री भी हैं। इस बार वे बेमेतरा जिले के नवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक चुनाव में उनकी दो बार विधानसभा सीट बदल चुकी है।
#Raipur #बमतर #जल #क #नवगढ #वधनसभ #कषतर #क #कगरस #परतयश #रदर #कमर #क #कफल #पर #पथरव #शकयत #Raipur #Stone #Pelting #Convoy #Congress #Candidate #Rudra #Kumar #Navagarh #Assembly