Punjab News:नवजोत सिद्धू की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट में लिखी दिल की बात – Navjot Kaur Sidhu Wins Battle From Cancer

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Punjab News:नवजोत सिद्धू की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट में लिखी दिल की बात – Navjot Kaur Sidhu Wins Battle From Cancer

Punjab News:नवजोत सिद्धू की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, भावुक पोस्ट में लिखी दिल की बात – Navjot Kaur Sidhu Wins Battle From Cancer
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/16/750×506/navjot-sidhu-navjot-kaur-sidhu-punjab-congress-patiala-jail_1686889793.jpeg

Navjot Kaur Sidhu wins battle from cancer

अपनी पत्नी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने सात माह की लड़ाई के बाद कैंसर को हरा दिया है। जैसे ही उन्हें कैंसर मुक्त होने की टेस्ट रिपोर्ट मिली तो वह भावुक हो उठीं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि अब वह अपने शरीर के अंग दान कर सकेंगी।

डॉ. नवजोत कौर ने लिखा है कि वह बेहद खुश हैं कि उनके पीईटी स्कैन के अनुसार अब वह कैंसर मुक्त घोषित कर दी गई हैं। वह सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं कि वह भी अपने बाल दान कर सकेंगी। आगे लिखती हैं कि आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली शवदाह गृह को हां कहें।

गौरतलब है कि डॉ. सिद्धू का कैंसर स्टेज दो तक पहुंच गया था। उस समय नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे और डॉ. सिद्धू ने हिम्मत दिखाते हुए अपना ऑपरेशन कराया। रिहाई के बाद सिद्धू हमेशा हर कीमोथैरेपी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

#Punjab #Newsनवजत #सदध #क #पतन #न #जत #कसर #स #जग #भवक #पसट #म #लख #दल #क #बत #Navjot #Kaur #Sidhu #Wins #Battle #Cancer

Share this Article