Punjab:पूर्व Cm चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज Fir रद्द करने का आदेश, हाईकोर्ट ने किया निपटारा – Punjab: Order To Cancel Fir Lodged Against Former Cm Channi And Other Leaders During Corona Period – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Punjab:पूर्व Cm चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज Fir रद्द करने का आदेश, हाईकोर्ट ने किया निपटारा – Punjab: Order To Cancel Fir Lodged Against Former Cm Channi And Other Leaders During Corona Period – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News
Punjab: Order to cancel FIR lodged against former CM Channi and other leaders during Corona period

punjab haryana high court
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं को बड़ी राहत देते हुए कोरोना काल में दर्ज धारा 144 के उल्लंघन की एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया है। चंडीगढ़ जिला अदालत में इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई लंबित थी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आप प्रवक्ता मलविंदर कंग, अरुण नारंग और भाजपा के विजय सांपला सहित अश्वनी शर्मा, तरुण चुग, मनोरंजन कालिया, जीवन गुप्ता, बलदेव चावला, सुभाष शर्मा, तीक्ष्ण सूद, मास्टर मोहन लाल, सुरजीत कुमार ज्याणी और केडी भंडारी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अपील की थी।

इन सभी के खिलाफ कोरोना काल में आईपीसी की धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और इन पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। याचिका में बताया गया कि धारा 188 से जुड़े अपराध के तहत कोई एफआईआर बिना शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती।

सीआरपीसी की धारा 195 के अनुसार कोई अदालत धारा 172 से लेकर 188 तक किसी अपराध पर संज्ञान नहीं ले सकती और न किसी पब्लिक सर्वेंट की शिकायत हो सकती है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ट्रायल पर रोक लगा दी थी। अब हाईकोर्ट ने इन सभी पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है।

#Punjabपरव #चनन #समत #अनय #नतओ #पर #करन #कल #म #दरज #Fir #रदद #करन #क #आदश #हईकरट #न #कय #नपटर #Punjab #Order #Cancel #Fir #Lodged #Channi #Leaders #Corona #Period

#Punjabपरव #चनन #समत #अनय #नतओ #पर #करन #कल #म #दरज #Fir #रदद #करन #क #आदश #हईकरट #न #कय #नपटर #Punjab #Order #Cancel #Fir #Lodged #Channi #Leaders #Corona #Period #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article