Prayagraj :प्रयागराज जंक्शन पर पटरी से उतरी सुहेलदेव एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने बैठाई जांच – Suheldev Express Derailed At Prayagraj Junction
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/01/23/750×506/prayagraj-news_1611343542.jpeg

prayagraj news : प्रयागराज जंक्शन।
– फोटो : prayagraj
विस्तार
गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पर पटरी से उतर गई। जंक्शन के दिल्ली आउटर पर हादसा रात 8.50 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे जनरेटर यान पटरी से उतरा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। इस बीच सूचना पाकर डीआरएम हिमांशु बडौनी एवं अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर रेलवे ने जांच भी बिठा दी है।
#Prayagraj #परयगरज #जकशन #पर #पटर #स #उतर #सहलदव #एकसपरस #कई #हतहत #नह #रलव #न #बठई #जच #Suheldev #Express #Derailed #Prayagraj #Junction